Connect with us
Bollywood Film movie Tikdam uttarakhand
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की कहानी पर आधारित बॉलीवुड फिल्म तिकड़म रिलीज, नैनीताल के कलाकार आए नजर

Tikdam movie uttarakhand : बॉलीवुड की फिल्म तिकड़म हुई रिलीज, उत्तराखंड की कहानी पर आधारित है फिल्म, फिल्म मे नैनीताल के कई कलाकार आये नजर…..

Tikdam movie uttarakhand: उत्तराखंड अपनी खूबसूरत वादियों के लिए पूरे विश्व भर में बेहद प्रसिद्ध है इतना ही नहीं बल्कि यहां पर बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों के दृश्यों को भी बखूबी से दर्शाया गया है। इसी बीच हार्दिक गुज्जर फिल्म स्काईलार्क प्रोडक्शन बैकबेंचर्स पिक्चर्स के बैनर तले विवेक अंचलिया के निर्देशन में बॉलीवुड की हिंदी फिल्म तिकडम को 23 अगस्त को जिओ सिनेमा में रिलीज किया जा चुका है। जिसमें उत्तराखंड के नैनीताल जिले समेत कई अन्य स्थानों को दर्शाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में पहाड़ से हो रहे लगातार पलायन की पीड़ा को भी दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें-‘लाइफ हिल गई’ वेब सीरीज जल्द होगी रिलीज, नजर आएंगी उत्तराखंड की संस्कृति व वादियां

Bollywood Film Tikdam nainital बता दें हार्दिक गुज्जर फिल्म, स्काईलार्क प्रोडक्शन, बैकबेंचर्स पिक्चर्स के बैनर तले विवेक अंचलिया के निर्देशन में तैयार बॉलीवुड हिंदी फिल्म “तिकड़म” 23 अगस्त को जिओ सिनेमा में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की विशेष खासियत यह है कि इसकी शूटिंग नैनीताल , खुर्पाताल, मुक्तेश्वर जैसे विभिन्न खूबसूरत स्थानों पर हुई है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में 98% पहाड़ के कलाकारों ने कार्य किया है। दरअसल तिकड़म फिल्म मे पलायन के दर्द को प्रस्तुत किया गया है जो एक पिता की कहानी है। इस फिल्म में बखूबी से दर्शाया गया है कि एक पिता छोटे शहर सूखाताल से परिवार की आजीविका चलाने के लिए बड़े शहर की ओर पलायन करता है जिन्हें रोकने के लिए उनके बच्चे तिकड़म लगाते हैं वही इस फिल्म का मुख्य भाग है। तिकड़म फिल्म मे कास्टिंग निर्देशक की महत्वपूर्ण भूमिका अमित खन्ना ने निभाई है जबकि सहायक कास्टिंग समन्वयक के रूप में गोलू फिल्म व प्रयोगांक नैनीताल ने सहयोग दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’….

कलाकारों के चयन में मदन मेहरा, रोहित वर्मा, कौशल शाह ने समन्वय किया है। वहीं फिल्म में लोकल लाइन प्रोड्यूसर के रूप में संदीप मेहता व विनय बिष्ट ने कार्य किया है। फिल्म में नैनीताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा के कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है। इसके अलावा फिल्म मे नैनीताल के बाल कलाकार यश, मिनल जगाती, खुशी, आयुष्मान, वैभव, युवराज, विनायक और आरोही ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। अन्य कलाकारों में नैनीताल के डीएन भट्ट, मंजूर हुसैन, अदिति, कमल जोशी, अनवर रजा, उमेश कांडपाल, मुंशीर मलिक, हेमंत बिष्ट, सतीश कुमार, मेहर सिंह भी इस फिल्म में नजर आए है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में मिर्जापुर, महारानी और वासेपुर जैसी बड़ी कहानियों में किरदार निभा चुके बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमित स्याल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए। बताते चलें अरिष्ठ जैन, आरोही, दिव्यांश द्विवेदी, नयन भट्ट, अजीत, जेनिफर भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। जबकि बॉलीवुड फिल्म तिकड़म में लापता लेडीज फेम दाउद हुसैन के साथ मदन मेहरा, देवेंद्र बिष्ट, कौशल साह जगाती, ध्रुव टम्टा, आकाश नेगी, कल्याणी, नीरज डालाकोटी भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें- अनुपम खेर की सैन्य पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म तन्वी दि ग्रेट का लैंसडौन में होगा प्रीमियर..

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!