jubin nautiyal uttarakhand disaster: बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने उत्तराखंड आपदा पर जताया दुख, पीड़ितों के लिए मदद की करी अपील, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की सांझा..
bollywood singer jubin nautiyal shared instagram post for help uttarakhand disaster cloudburst news today: उत्तराखंड के अधिकांश जिले इस समय आपदा की भारी मार झेल रहे हैं, जिसके चलते कई सारे लोगों ने आपदा प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बंटाना भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड के लोक कलाकार समेत बॉलीवुड के चर्चित चेहरे भी पीड़ितों की मदद के लिए अपील कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने उत्तराखंड में आई विनाशकारी आपदा पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों के लिए संवेदनाएं प्रकट की है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: आपदा पीड़ितों से मिले PM मोदी, उत्तराखण्ड को दिया 1200 करोड़ का राहत पैकेज
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में लगातार हो रही त्रासदी पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर लिखा कि वो पहाड़ और नदियां जिन्होंने हमें जीवन और आशीर्वाद दिया आज वे सभी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जो कठिन समय में दुख और नुकसान झेल रहे हैं। जुबिन ने पोस्ट सांझा करते हुए कहा की इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड को सिर्फ प्रार्थनाओं की नहीं बल्कि हमारे प्यार एकजुटता व सामूहिक शक्ति की आवश्यकता है।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल ने पोस्ट किया सांझा
जिसके लिए उन्होंने जनता से अपील की है कि वो आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ इस मुश्किल घड़ी का सामना करें। इसके साथ ही गायक जुबिन ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह आपदा की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्यवाही करें तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करें। उनका कहना है कि उत्तराखंड की जनता हमेशा धैर्य और आस्था की मिसाल रही है और इस विपत्ति से बाहर आने की शक्ति उनमे मौजूद है।