Connect with us
boulder fell into kwarab qurab NH road block closed teacher save from ditch almora highway news today
Image : social media ( Almora kwarab highway news)

UTTARAKHAND NEWS

Almora kwarab road: क्वारब हाईवे पर लगातार गिर रहे बोल्डर बाल बाल बची शिक्षिका की जान

Almora kwarab highway news: क्वारब के बदहाल रास्ते को पार करती नजर आई अध्यापिका, बगल से गिरा भारी बोल्डर, NH पर बन्द है वाहनों की आवाजाही..

boulder fell into kwarab qurab NH road block closed teacher save from ditch almora highway news today: उत्तराखंड में इन दिनों बरसात के कारण जगह-जगह पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन व बोल्डर गिरने का खतरा अभी भी बरकरार है। इतना ही नहीं बल्कि भूस्खलन के कारण कई सारे मार्ग लंबे समय से ठप पड़े हुए हैं जो लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर आ रही है अल्मोड़ा जिले से जहां पर अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब डेंजर जोन को पार कर रही शिक्षिका पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया वो तो गनीमत रही की शिक्षिका इसकी चपेट में नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

यह भी पढ़े :Almora Kwarab Road News: अल्मोड़ा क्वारब हाईवे 18 जुलाई तक रात में रहेगा बंद

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब डेंजर जोन बन चुका है। जहां पर बीते गुरुवार की सुबह राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला क्वारब मे तैनात शिक्षिका हेमा टम्टा गरिमा जोशी और अन्य शिक्षिकाओं के साथ पैदल चलकर इस मार्ग से गुजर रही थी। तभी जैसे ही वो क्वारब डेंजर जोन को पार करने लगी तो अचानक से पहाड़ी से बोल्डर गिरकर शिक्षिका हेमा के नजदीक से नदी में जा गिरा। वो तो गनीमत रही की शिक्षिका बोल्डर की चपेट में नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताते चले क्वारब मे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया है वहीं लोगो को इस मार्ग से ना गुजरने की अपील की गई है लेकिन इसके बावजूद भी वो अपनी जान को जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं। बताते चले अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है जिसके कारण वाहन वैकल्पिक मार्ग वाया रानीखेत और शहरफाटक से होते हुए आवाजाही कर रहे हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!