Connect with us
Chamoli Vishnu Gad Pipalkoti hydropower project site landslide accident
Image : social media ( Chamoli hydropower project landslide)

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli landslide news: चमोली में हादसा विष्णु गाड़ पिपलकोटी विद्युत परियोजना भूस्खलन

Chamoli hydropower project landslide: विष्णु गाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना साइट पर टूटी चट्टान…

Chamoli Vishnu Gad Pipalkoti hydropower project site landslide accident: उत्तराखंड के चमोली जिले से इस वक़्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पर जिले के हेलंग में अलकनंदा नदी के किनारे बन रही विष्णु गाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डायवर्जन साइट पर चट्टान टूटने से हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन क्षेत्र में लगभग 200 मजदूर काम कर रहे थे जहाँ पर डायवर्जन का निर्माण कार्य जारी था। चट्टान टूटने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है आप वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि किस तरह से चट्टान भरभराकर टूट रही है चट्टान से भूस्खलन होते ही निर्माणधीन क्षेत्र में भगदड़ मच गई।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के ज्योर्तिमठ के बीच अलकनंदा नदी पर टीएचडीसी की 444 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना निर्माणाधीन है जिसे एसएससी कंपनी बना रही है जिसका कार्य इन दिनों प्रगति पर है वही आज शनिवार की सुबह 10:45 विष्णु गाड़ पीपलकोटी योजना के डायवर्सन डैम साइड इनटेक टनल के ठीक ऊपर पहाड़ी से भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट मे आकर 12 लोग घायल हुए जिनमे से चार गंभीर रूप से घायल हुए जबकि अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई । बताते चले इन परियोजनाओं के डायवर्जन निर्माण के दौरान अलकनंदा नदी 300 मीटर क्षेत्र में डायवर्सन के अंदर बह रही है जिसमें डैम निर्माण स्थल के साथ इनटेक टनल पर 100 से अधिक कर्मचारी अधिकारी मजदूर मौजूद थे हालांकि सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं। चार लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी ले जाया गया है, वहीं पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। जबकि एक गंभीर घायल को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया है।

विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना

आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली ज़िले में अलकनंदा नदी पर बन रही विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना राज्य की एक महत्त्वपूर्ण ऊर्जा परियोजना है, जिसकी कुल क्षमता 444 मेगावाट है। इस परियोजना को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें 111 मेगावाट की चार टर्बाइनों के ज़रिए बिजली उत्पादन किया जाएगा, जो क्षेत्र के ऊर्जा संसाधनों को नया बल देने का काम करेगी।

 

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!