Uttarakhand ANM nursing officer vacancy : स्वास्थ्य विभाग में निकलने जा रही बंपर भर्ती, 632 पदों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश….
Uttarakhand ANM nursing officer vacancy : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 632 पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल यह भर्ती स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही है जिसमें एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग अधिकारियों समेत सीएचओ के पदों को भरा जाना है । इस भर्ती के चलते स्वास्थ्य सेवाओं में कर्मचारियों की कमी को दूर कर अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand job alert: भारतीय नौसेना में अफसर बनने का सुनहरा अवसर 250 पदों पर निकली भर्ती
Uttarakhand Health Department job 2024: बता दें बीते 24 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर चिकित्सा सुविधाओं में सुधार और खाली पड़े 632 पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं को लेकर लगातार उचित कदम उठा रही है जिसके तहत इस बार पर्वतीय क्षेत्रों और यात्रा मार्गो की स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन भी ब्लॉकों में उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने हैं उनकी डीपीआर तैयार कर शीघ्र प्रशासन को सौंपी जाए ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके। साथ ही विभाग में एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग अधिकारियों के सभी खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश भी दिए गए है। बताते चलें 44 नर्सिंग अधिकारियों और 197 सीएचओ पदों को वेटिंग लिस्ट से भरा जाएगा जबकि एएनएम के 391 पद मेरिट सूची के आधार पर भरे जाएंगे। इसके अलावा धन सिंह रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों और चार धाम यात्रा मार्गों पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- Dehradun rojgar Mela: युवा हो जाए तैयार ,देहरादून में लगने जा रहा है रोजगार मेला