Uttarakhand UKSSSC vacancy 2024: उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 4405 पदों पर खुलने जा रहा बंपर भर्तियों का पिटारा…
Uttarakhand UKSSSC vacancy 2024 : उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए यूकेएसएससी की ओर से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि सितंबर माह में 4405 पदों पर बंपर भर्तियां निकलने जा रही है जो युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल यह भर्तियां विभिन्न विभागों में आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार यूकेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया जैसी जानकारी जल्द ही आयोग द्वारा जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, 39,481 पदों पर निकली बंपर भर्ती
uttarakhand govt job 2024 UKSSSC बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि राज्य सरकार ने 11 विभागों में समूह ग के 4405 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की योजना बनाई है जिसके लिए 15 सितंबर से इस प्रक्रिया की शुरुआत कर शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि वर्तमान में यूकेएसएससी , यूकेपीएससी और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। जिनमे पुलिस दरोगा और शिक्षकों सहित कई महत्वपूर्ण पदों को भी भर्ती में शामिल किया गया है। इसी कड़ी में 11 विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: युवा ध्यान दें, ITBP में निकली कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
UKSSSC recruitment 2024 news इस संबंध में यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि 11 विभागों में 4405 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन स्वीकृत हो चुके हैं तथा 15 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और जल्द ही परीक्षा और परिणाम की तिथियां भी घोषित की जाएंगी। बताते चलें पुलिस आरक्षी, वन आरक्षी, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक, वैयक्तिक सहायक, वैज्ञानिक सहायक, सहायक विकास अधिकारी, वाहन चालक, लाइब्रेरियन, प्राईमरी शिक्षक (एसटी), और आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में कुल 4405 पदों पर भर्तियां संपन्न करवाई जाएंगी।