UKSSSC job exam date 2024 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अगस्त महीने में दो परीक्षाओं के कार्यक्रम किए तय, 1744 पदों पर भर्ती होने का सुनहरा अवसर. ..
UKSSSC job exam date 2024 :
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समय-समय पर बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आता रहता है। इसी बीच अब यह अगस्त माह बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस महीने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 1,744 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने वाला है जिसके लिए दो परीक्षाओं के कार्यक्रम भी तय कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, प्रवक्ता के 525 पदों पर आई भर्ती, जल्द करें आवेदन
UKSSSC vacancy recruitment exam 2024 बता दें बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अगस्त महीने में सहायक अध्यापक और स्केलर के 1744 पदों पर भर्ती होने के लिए कार्यक्रम तय कर लिए हैं। जिसके चलते इस महीने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। दरअसल इसी वर्ष 22 मार्च से 12 अप्रैल 2024 तक सहायक अध्यापक के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे जिसमें सहायक अध्यापक पद पर शिक्षा विभाग में काम करने के लिए 52,000 बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किए। इसके कुल 1544 पदों के लिए 18 अगस्त को परीक्षा का दिन तय कर लिया गया है यह परीक्षा राज्य के सभी 13 जिलों में आयोजित होने वाली है जिसके लिए राज्य भर में 153 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि स्केलर के पद पर जल्द ही विज्ञप्ति निकलने वाली है इसके बाद ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में अग्निवीरों को नौकरी में मिलेगा आरक्षण, CM एक्ट लाने से भी नहीं हटेंगे पीछे