UKSSSC new post news : समूह ग की भर्तियो को मिलेगी नई रफ्तार, कैबिनेट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 15 नए पदों के सृजन को दी मंजूरी..
UKSSSC cabinet decision news : उत्तराखंड में बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कई सारे प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहर लगी है। इसी बीच कैबिनेट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 15 पदों के सृजन को मंजूरी दी है जिसके चलते समूहों की भर्तियो को अब नई रफ्तार मिलने वाली है। आयोग में सचिव के अलावा उपसचिव भी होगा।
यह भी पढ़े : UKSSSC: उत्तराखंड सहायक विकास अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न विभागों के अंतर्गत राज्य लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह को के पदों पर चयन के लिए वर्ष 2014 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम 2014 की धारा 5 में आयोग का गठन किया गया था। इसके साथ ही इसका ढांचा स्वीकृत करते हुए 64 अस्थाई पद सृजित किए गए थे जिसमें दो पद डाइंग कैडेर होने के कारण वर्तमान में 62 पद ही सृजित किए गए है हालांकि वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्मिकों भर्तियो के लिए अधियाचन की अधिकता को देखते हुए आयोग के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए ढांचे का पुनर्गठन किया गया है जिसमें 62 पदों के अलावा उप सचिव का एक नियमित पद और विधि अधिकारी का एक पद तथा संविदा आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर के दो पद आउटसोर्स कंप्यूटर प्रोग्रामर का एक पद आउटसोर्स, स्वागती का एक पद आउटसोर्स, वाहन चालक के तीन पद आउटसोर्स व सुरक्षा कार्य के लिए छह सुरक्षाकर्मियों को आउटसोर्स के माध्यम से मिलाकर कुल 15 (एक नियमित व 14 आउटसोर्स) नए पदों के सृजन को मंजूरी मिली है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।