Connect with us
Uttarakhand Ration card E-KYC new Rules six month free ration 2025 news
Image : सांकेतिक फोटो ( Ration card E-KYC Rules)

देवभूमि दर्शन

Uttarakhand ration card: 6 महीने राशन ना लेने पर रद्द होगा कार्ड हर तिमाही होगी ई-KYC

Ration card E-KYC Rules  : 6 महीने राशन ना लेने वालो का राशन कार्ड होगा रद्द, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश, e – kyc से होगी पात्रता तय..

Uttarakhand Ration card E-KYC new Rules six month free ration 2025 news: केंद्र सरकार की ओर से समस्त राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने 22 जुलाई को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण संशोधन आदेश 2025 नोटिफाइड करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं जिसके तहत 6 महीने से राशन न लेने वाले उपभोक्ताओं का राशन कार्ड एक्टिव नहीं रहेगा। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद 3 महीने में घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की जांच और ए – kyc के जरिए दोबारा पात्रता तय होगी।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: अब राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी बदले नियम uttarakhand ration card

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन न लेने वाले भी इस योजना के दायरे में आएंगे जिसके चलते देश में अभी 23 करोड़ सक्रिय राशन कार्ड है जिसकी कवायद मे कितने राशन कार्ड रद्द होंगे यह संख्या जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगी। सूत्रों की माने तो राज्यों में 7 से 18% तक राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं। इनमें 25 लाख से ज्यादा राशन कार्ड डुप्लीकेट बताए जा रहे है जो रद्द होने की कगार पर है। केंद्र सरकार ने राज्यों को आदेश देते हुए सख्ती से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं।

पात्रता सूची की अब हर 5 साल में होगी जांच

उपभोक्ता तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड की पात्रता की सूची हर 5 साल में जाँच के घेरे मे आएगी जिसमे कार्ड में दर्ज 5 साल से छोटे बच्चों का आधार नंबर भी लगेगा वही 5 साल पूरे होने पर उसकी e – kyc अनिवार्य होगी जबकि दोहरी एंट्री वालों के कार्ड 3 माह के लिए निलंबित kyc की जाएगी । नया राशन कार्ड पहले आओ पहले पाओगे आधार पर बनेगा।

E kyc के जरिए रुकेगी राशन वितरण की गड़बड़ी

केंद्र सरकार का मकसद राशन बांटने की प्रक्रिया को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। अक्सर कई बार देखा गया है कि कुछ लोग फर्जी राशन कार्ड से फ्री का राशन ले लेते हैं जबकि कुछ मामलों में देखा गया है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसके नाम पर राशन लिया जाता है इस प्रकार की तमाम गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार ई केवाईसी प्रोसेस शुरू करने जा रही है जिसके तहत राशन कार्ड धारक और उनके परिवार के सदस्यों की पहचान आधार कार्ड से लिंक की जाती है जिससे यह आसानी से तय हो सकेगा की राशन जरूरत मन्द लोगों तक पहुंच रहा है या नही ।

ऐसे करें e- kyc

ऑनलाइन तरीका

मेरा राशन या आधार फेस RD एप डाउनलोड करें।

आधार नंबर डालें, OTP से वेरीफाई करें।

मोबाइल कैमरे से अपने फेस को स्कैन करें।

प्रोसेस पूरी होने के बाद e-KYC सक्सेसफुल हो जाएगी ।

ऑफलाइन तरीका

नजदीकी राशन की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाएं।

राशन कार्ड और सभी फैमिली मेंबर्स के आधार कार्ड साथ लेकर जाएं।

वहां POS मशीन से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया जाएगा।

इसके बाद आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in देवभूमि दर्शन

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!