Connect with us
Uttarakhand news: chaha ko hotel 2.0 song issue with women death photo
Image : social media ( Chaha Ko hotel 2.0)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड: यूट्यूब पर अपलोड किए गए Chaha ko hotel 2.0 गीत को लेकर विवाद…

Chaha Ko hotel 2.0 : यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे जिंदा महिला को दिखाया गया मृत, बिना अनुमति के महिला की तस्वीर का किया गया इस्तेमाल, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज...

Chaha Ko hotel 2.0 Song   : उत्तराखंड मे हाल ही मे मसकबीन यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे बिना अनुमति के एक जिंदा महिला की तस्वीर को इस्तेमाल करते हुए उन्हें मृत दर्शाया गया है जिसके चलते महिला के परिजनों की भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसके तहत उन्होंने जोशीमठ थाने मे तहरीर दी है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताते चलें इस तरह से किसी की भी तस्वीर बिना अनुमति के अपने गाने या सोशल मीडिया पर सांझा करना उचित नहीं है।

यह भी पढ़े :विडियो: युवा गायिका ममता पवांर और शिवानी नेगी की गायिकी लाई है बेहद खूबसूरत पहाड़ी शिव भजन

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिन पहले यूट्यूब के मसकबिन चैनल पर चाहा को होटल 2.0 रिलीज किया गया जिसमें चिपको आंदोलन से जुड़े रहे लाता के पूर्व प्रधान स्वर्गीय धन सिंह राणा के पुत्र नरेंद्र राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी माता स्वस्थ है जिनका चित्र यूट्यूब पर बिना अनुमति के गीत में इस्तेमाल किया गया है इतना ही नहीं बल्कि इस गीत में उनकी माता को मृत दिखाया गया है जिस पर हार डाला गया है । उनका कहना है कि जब उन्होंने वीडियो निर्माता से बात की तो पता चला कि वह लंदन में है। इतना ही नहीं बल्कि निर्माता ने वीडियो हटाने व एडिट करने से इनकार तक कर दिया। हालांकि बहुत कहने पर फोटो को हल्का ब्लर कर दिया गया है लेकिन जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने कहा कि यह न सिर्फ निजता का हनन है बल्कि किसी को अपमानित करना भी है जो बेहद अनुचित है और इस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। बताते चलें जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने बीते शनिवार को अपने x अकाउंट पर वीडियो का स्क्रीनशॉट सांझा किया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!