Badrinath Hotel Rooms: बद्रीनाथ धाम में बिना आईडी के होटल में कमरा लेने पहुंची महिला, मचा हड़कम्प, घर पर किया फोन तो सारा सच आया सामने, 24 जून से थी लापता..
Badrinath Hotel Rooms: उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर बद्रीनाथ धाम में स्थित एक होटल पर कमरा लेने आई महिला 24 जून से घर से लापता चल रही थी जिसकी गुमशुदगी उसके परिजनो ने 25 जून को दर्ज करवाई जिसके चलते करीब एक महीने बाद महिला को उसके परिजनों को सौंपा गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :रूद्रप्रयाग की 22 वर्षीय कविता चौहान एक हफ्ते से लापता, ढूंढने में करें मदद Rudraprayag
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम में इंद्रलोक होटल में कमरा लेने के लिए एक महिला आई थी जिसने खुद को उड़ीसा की बताते हुए पहचान पत्र या अन्य कोई भी आईडी कार्ड न होने की बात कही इतना ही नहीं बल्कि जब होटल के मालिक ने उससे पूछा कि तुम्हारे दस्तावेज कहां है तो उसने बताया कि दस्तावेज खो गए हैं वही होटल स्वामी दिनेश राणा ने महिला के परिजनों से बात करने को कहा तो महिला फिर से बहाने बनाने लगी इसके बाद होटल के स्वामी ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी ।
एक महीने से लापता थी महिला
होटल के स्वामी की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और उन्होंने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि महिला घर पर बिना बताए बद्रीनाथ धाम पहुंची थी वहीं महिला भुवनेश्वर के पहाला जिले की रहने वाली थी जो बीते 24 जून को घर से निकली थी वहीं बीते 25 जून को महिला के पति ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी जिसके तहत महिला के पति समेत अन्य परिजन बद्रीनाथ पहुंचे जहां पर महिला को उसके परिजनों के पास सौंपा गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।