Chamoli Dewal News: भाई को चुनाव जिताने के लिए आए 12 गढ़वाल राइफल के सैनिक वीरेंद्र सिंह की खाई में गिरने से गई जिंदगी, परिजनो को लगा सदमा..
Chamoli Dewal News Army soldier Virendra Singh came for election:उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर 12 गढ़वाल राइफल लैंसडाउन में कार्यरत वीरेंद्र सिंह की खाई में गिरने से जिंदगी चली गई जिसके चलते उनके परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र की शहादत के बाद दो जुड़वा बच्चों के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के देवाल विकासखंड के चौड गांव के निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र भजन सिंह 12 गढ़वाल राइफल लैंसडाउन मे तैनात थे जो बीते बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। दरअसल बुधवार की शाम वीरेंद्र 8:30 बजे अपने घर से गांव की ओर जा रहे थे तभी इस दौरान उनका अचानक से पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गए जिसके कारण उनकी जिंदगी चली गई।
भाई को चुनाव जिताने आए थे वीरेंद्र तभी हो गया हादसा
बताते चले वीरेंद्र के छोटे भाई हरेंद्र सिंह कोटेडी चौड क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे थे जिसके कारण वीरेंद्र उनका सहयोग करने के लिए 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे लेकिन तभी उनके साथ अनहोनी हो गई जिससे पूरा चुनावी माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया ।
दो जुड़वा बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
वीरेंद्र की शहादत की खबर से जहां उनकी पत्नी रेखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उनकी माता पार्वती देवी बार-बार वीरेंद्र को याद करते हुए बेहोश हो रही है जबकि वीरेंद्र के पिता भजन सिंह का भी कुछ यही हाल है। वीरेंद्र के 10 वर्षीय पुत्र प्रतीक और पलक दोनों जुड़वा बच्चों के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ चुका है जिन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।