Chamoli nandprayag cloudburst: चमोली जिले के नंदप्रयाग क्षेत्र बदरीनाथ हाईवे पर फटा बादल
Chamoli nandprayag cloudburst: इस वक्त उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से बादल फटने की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन समेत आपदा टीम मौके पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि चमोली में बीते बुधवार से लगातार हो रही भारी बारिश ने तो जनजीवन अस्त-व्यस्त किया ही था लेकिन आज गुरुवार शाम को नंदप्रयाग के पास बादल फटने से स्थिति और अधिक खराब हो गई है। फिलहाल बादल फटने से अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
बताते चलें कि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 11 अप्रैल को देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच हवा की रफ्तार 50-80 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।