Chamoli News Live Today: चौड गांव में पैर फिसलने से खाई में गिरकर सैनिक की गई जिंदगी, छुट्टी पर घर आया था सेना का जवान…
Chamoli News Live Today army soldier fall in ditch deval block chaur village : उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर छुट्टी बिताने के लिए घर आए सेना के जवान की खाई में गिरने से जिंदगी चली गई जिसके चलते उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के देवाल विकासखंड के चौड गांव के निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र भजन सिंह इन दिनों पौडी जिले के लैंसडाउन मे तैनात थे जो बीते मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आए थे। दरअसल बीते बुधवार की देर शाम सैनिक वीरेंद्र अन्य गांव से अपने गांव को लौट रहे थे। तभी इस दौरान उनका अचानक से पैर फिसल गया जिसके कारण व 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।
अस्पताल पहुंचने से पहले वीरेंद्र सिंह तोड़ चुके थे दम
जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वह बिना देरी के रात को ही सैनिक की मदद करने के लिए पहुंचे जिन्होंने वीरेंद्र को रात में ही अस्पताल पहुंचाया लेकिन उससे पहले ही वीरेंद्र की जिंदगी जा चुकी थी। बताते चले वीरेंद्र सिंह चौड गांव के निवासी व पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी के छोटे भाई थे। वीरेंद्र की शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा गया है।