Chamoli news today: जिला अस्पताल में दूरबीन विधि से होंगे ऑपरेशन, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग अस्पताल में मिले आधुनिक उपकरण, मरीजों को होगा लाभ ,पहाड़ में ही मिल सकेगा अब आधुनिक मशीनों से इलाज… Chamoli news today: चमोली जिला चिकित्सालय गोपेश्वर एवं उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत क्रिएटिव अटेम्प्ट इन रूरल डेवलपमेंट (कार्ड) संस्था के माध्यम से उन्नत आधुनिक चिकित्सा उपकरणों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुप्ता द्वारा उद्घाटन किया गया। गोपेश्वर अस्पताल मे अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपिक मशीन लगने के बाद जिले मे ही लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। गोपेश्वर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक मशीन की स्थापना से जिले के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब जटिल सर्जरी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एक विकसित तकनीक है, जिससे ऑपरेशन कम दर्दनाक, कम समय में और अधिक सटीक तरीके से किया जा सकता है। साथ ही कर्णप्रयाग अस्पताल को भी तीन नए आधुनिक चिकित्सा उपकरण मिले हैं। एबीजी, सीबीसी और ईसीजी मशीनों की मदद से डॉक्टर मरीज का उपचार कर पाएंगे।
यह भी पढ़े :Good News: उत्तराखंड संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों को CM धामी की एक और बड़ी सौगात….
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले मे आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के लगने के बाद हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में यह चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के पिछड़े और अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और अब मरीज का इलाज जिले में ही हो जाएगा। अब मरीजों को बड़े शहरों में रेफर करने की जरूरत कम होगी। अब यहां की जनता के साथ-साथ चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर उपचार मिल पाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोपेश्वर डॉ अनुराग धनिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग डॉ बीपी पुरोहित, सर्जन डॉ दीपक नेगी,सर्जन डॉ नीरज पिमोली, एससीआई प्रतिनिधि शिखा चौहान, कार्ड संस्था के प्रतिनिधि डॉ कमलेश सिंह महर,आई०ई०सी० अधिकारी उदय सिंह रावत,होस्पिटल गुणवत्ता मैनेजर रणजीत सिंह जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी मौजूद रहे।