Chamoli Teacher Arrest : गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ कलंकित, शिक्षक पर लगे नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप, हिरासत में आरोपी.. Chamoli Teacher Arrest: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक शिक्षक ने गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते पर कलंक लगाया है। दरअसल शिक्षक पर आरोप है कि उसने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली 11 वर्षीय नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से छुआ है जिसके संबंध में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गोपेश्वर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक 52 वर्षीय देवेंद्र चन्द्रवाल पर 11 वर्षीय नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। जिस पर पीड़िता के अभिभावकों ने शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़खानी और गलत तरीके से छुने तथा गंदी गंदी बातें करने के संबंध में पुलिस प्रशासन में देवेंद्र चंद्रावल के विरुद्ध लिखित तहरीर दी थी । पीड़िता के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर गोपेश्वर थाने में अभियुक्त देवेंद्र चंद्रावल के विरुद्ध मु. अ. संख्या 11/25 धारा 75 BNS व 9/10 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है । वही शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक को बीते सोमवार की देर शाम पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर आज मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। गौर हो प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी शिक्षकों पर इस तरह के संकीर्ण आरोप छात्राओं द्वारा लगाए जा चुके हैं।