Champawat Wine Factory: चंपावत के सिन्याडी में वाइन फैक्ट्री लगाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, वाइन फैक्ट्री लगने से फलों के उत्पादकों को मिलेगा लाभ..
Champawat Wine Factory उत्तराखंड के चंपावत जिले में जल्द ही सेब और नाशपाती से वाइन बनाने की फैक्ट्री स्थापित की जाएगी जिससे राज्य के फल उत्पादकों को निश्चित रूप में फायदा होगा। इतना ही नहीं बल्कि इससे क्षेत्र के फलों का बेहतर उपयोग हो सकेगा और साथ ही स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। फैक्ट्री को लगाने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। एक साल के भीतर फैक्ट्री में काम करना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़िए:देवप्रयाग से पौड़ी की राह होगी आसान, दूरी 15 किलोमीटर होगी कम..
बता दें कि चंपावत के सिन्याडी मे लंबे समय से वाइन फैक्ट्री लगाने का कार्य चल रहा है जिसका अधिकांश निर्माण कार्य भी हो चुका है। जिसके चलते निजी कंपनी गोल्डन फन फूड्स ब्रीवरेज, प्रवाइवेट लिमिटेड ने बीते वर्ष दिसंबर में वाइन फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव दिया था जिसे शासन ने स्वीकार कर लाइसेंस प्रदान कर दिया है। अब जल्द ही 1 साल के भीतर कंपनी को फैक्ट्री स्थापित करने का कार्य पूर्ण करना होगा। इसके बाद आबकारी निदेशालय से तकनीकी जांच पूरी होने के बाद उत्पादन शुरू किया जाएगा। फैक्ट्री की क्षमता 1000 किलो लीटर होगी जिसमें पहाड़ के फलों से तैयार वाइन उत्तराखंड के साथ बाहरी राज्यों में भी बेची जाएगी। कंपनी चम्पावत के साथ पूरे उत्तराखंड में उत्पन्न होने वाले फल नाशपाती, माल्टा सेब काश्तकारों से खरीदेगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। दरअसल फलों से निर्मित होने वाली वाइन में 11 से 13% अल्कोहल होता है इस फैक्ट्री के संचालन से पहाड़ी फलों की खेती बढ़ने के साथ ही किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे। बताते चले वर्ष 2015 में वाइन फैक्ट्री खोलने का प्रस्ताव भेजा गया था तथा भवन और उपकरण लगाने के बाद शासन स्तर से गठित तकनीकी टीम ने मुआयना भी किया था लेकिन वाइन उत्पादन की 2500 केएल की न्यूनतम क्षमता की शर्त पूरी नहीं होने से इसे हरी झंडी नहीं मिल सकी लेकिन अब 1000 किलो लीटर फैक्ट्री की क्षमता को हरी झंडी मिल चुकी है।