देवप्रयाग से पौड़ी की राह होगी आसान, दूरी 15 किलोमीटर होगी कम..
Devprayag to Pauri distance पौड़ी के दुगड्डा से सतपुली के बीच 7 किलोमीटर की सुरंग बनने से देवप्रयाग और पौड़ी के बीच की दूरी 15 किलोमीटर होगी कम, राह होगी और आसान…
Devprayag to Pauri distance टिहरी जिले के देवप्रयाग और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की पौड़ी तक पहुंचने की राह होगी आसान। जी हां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के अंतर्गत देवप्रयाग से पौड़ी के बीच सुरंग निर्माण किया जाएगा जिसके अंतर्गत ही पौड़ी जिले के दुगड्डा से सतपुली के बीच सात किलोमीटर की सुरंग बनने से पौड़ी जिले की दूरी 15 किलोमीटर कम हो जाएगी। जिसकी जानकारी पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने देवप्रयाग क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचने के दौरान दी है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट हुए परिवर्तित, जाने किस रूट से गुजरेंगी ट्रेनें
Rishikesh karnaprayag Railway project बता दें अभी टिहरी जिले के देवप्रयाग से पौड़ी जिले की दूरी 43 किलोमीटर है जिसके चलते यात्रियों को लगभग एक घंटे से अधिक समय का सफर तय करना पड़ता है लेकिन जामलाखाल, बलमणा, कोलासू, विदाकोटी देवप्रयाग एवं ऐराड़ी, नाईं, लीई, धरी, पोखरी, कोठी देवप्रयाग तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से इसकी दूरी घटकर मात्र 28 किलोमीटर रह जाएगी। जिससे ऋषिकेश देहरादून दिल्ली निवासी आसानी से पौड़ी पहुंच सकेंगे जबकि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र में रेलवे निर्माण से क्षतिग्रस्त हुए देवप्रयाग पौड़ी मार्ग का 14 किलोमीटर खंतूखाल व जनासू से बिलकेदार मार्ग के 12 किमी भाग पर पेंटिंग का काम चल रहा है। वहीं कुंडाधार, सबधरखाल मार्ग का आठ किमी व मरोड़ा, डाडा नागराजा मार्ग के साढ़े तीन किलोमीटर सड़क के डामरीकरण के लिए भी बजट मंजूर हो चुका है। पौड़ी जिले के विधायक पोरी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र को पीएमजीएसवाई के तहत सबसे अधिक 12 सड़कें मिली है। इसके साथ ही पौड़ी में बहुमंजिला पार्किंग कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रचिंग ग्राउंड व 20 हजार लीटर निशुल्क पेयजल आदि का काम शुरू हो चुका है।