chaukhutia operation health protest leader bhuwan kathayat missing from 3 days almora Uttarakhand latest live news today: आंदोलनकारी भुवन कठायत लापता, दो दिन बाद भी नही लगा कुछ पता, परिजन बेहद चिंतित..
chaukhutia operation health protest leader bhuwan kathayat missing from 3 days almora Uttarakhand latest live news today: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर चल रहे आंदोलन के संयोजक भुवन कठायत बीते दो दिनों से लापता चल रहे है। भुवन अचानक कहाँ लापता हुए है इसकी जानकारी किसी को नही है। इस घटना के बाद से भुवन के परिजन बेहद चिंतित हैं जिन्होंने पुलिस प्रशासन के पास उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
24 नवंबर की सुबह बिना बताए घर से कहीं चले गए थे आंदोलनकारी भुवन कठायत, अभी तक कोई सुराग नहीं
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के अमस्यारी के गोदी चौखुटिया के निवासी 44 वर्षीय भुवन सिंह कठायत पुत्र भूपाल सिंह कठायत बीते 24 नवम्बर की सुबह घर से 9:30 बजे बिना बताए कहीं चले गए थे। हालांकि काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी वो घर वापस नहीं लौटे जिसके चलते उनके परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
2 दिन बीत जाने के बाद भी जब भुवन घर नहीं लौटे तो उनके परिजनो ने पुलिस प्रशासन के पास उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। यदि किसी को भी भुवन के बारे में कुछ भी जानकारी मिलती है तो वो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अल्मोड़ा 9411112790 , प्रभारी निरिक्षक चौखुटिया 9456593308 भुपाल सिंह (पिता) 9627563443 के नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं। बताते चले भुवन की जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा।
भुवन कठायत लापता, फोन भी बन्द ( almora news today)
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों और सुविधाओं की मांग को लेकर लंबे समय से चल रहे आंदोलन के बीच भुवन के अचानक लापता होने से अन्य आंदोलनकारियों में हड़कंप मच गया है। गौर हो उन्होंने 25 नवंबर तक मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के धरना स्थल पर न पहुंचने पर प्राण त्यागने की चेतावनी दी थी जिससे उनके परिजन बेहद परेशान है। बताया जा रहा है की भुवन के लापता होने के बाद से ग्रामीणों समेत अन्य लोगों ने भी उन्हें काफी खोजा मगर उनका किसी को कुछ सुराग नहीं मिला। इतना ही नहीं बल्कि भुवन का फोन भी बंद आ रहा है जिसके चलते यह मामला बेहद गंभीर होता जा रहा है।