Uttarakhand CISF recruitment 2025: CISF के 1161 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 3 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन…
Uttarakhand CISF recruitment 2025: उत्तराखंड समेत देशभर के युवाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF के ओर से कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन बीते 5 मार्च को जारी कर दिया गया है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.Cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल तक कर सकते हैं। बताते चले यह भर्ती कुल 1161 पदो पर होने जा रही है जो बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर होने वाला है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड के युवा भी करें आवेदन, दिल्ली पुलिस में निकली पुरुष एवं महिला कांस्टेबलों की बंपर भर्ती…..
ऐसे करें आवेदन
० सबसे पहले उम्मीदवारों को CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर “CISF कांस्टेबल भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा।
० लिंक को क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने नई विंडो खुल जाएगी जिसके तहत रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आवश्यक जानकारी के साथ भरना होगा।
० इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर फॉर्म को क्रॉस चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
० फिर उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
चयन प्रक्रिया
० लिखित परीक्षा (OMR शीट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट – CBT) देना होगा।
० फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), दस्तावेज़ सत्यापन (Documentation), ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के तहत होगा चयन।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।