Connect with us
cloudburst in 3 distict of uttarakhand bhilangna tehri garhwal dewal chamoli Basukedar Rudraprayag cloud burst news today
Image : social media ( Uttarakhand cloudburst today news)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand cloudburst today: उत्तराखंड के 3 जिलों में बादल फटा, रूद्रप्रयाग चमोली टिहरी में तबाही

Uttarakhand cloudburst today news   : चमोली, टिहरी ,रुद्रप्रयाग जिले में फटा बादल, चमोली में लापता दम्पति के शव बरामद, कई मवेशी मलबे में दबे

cloudburst in 3 distict of uttarakhand bhilangna tehri garhwal dewal chamoli Basukedar Rudraprayag cloud burst news today  : समूचे उत्तराखंड के लिए इस वक्त एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर प्रदेश के चमोली, टिहरी ,रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटने से लापता बताए जा दंपति के शव बरामद हो ग‌ए हैं। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही 20 मवेशी मलबे मे दबे है। रूद्रप्रयाग जिले के जखोली में भी एक महिला की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी के पापड़ गाड़ में भी देर रात बादल फटने के समाचार मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि पापड़ गाड़ में देर रात बादल फटा है या फिर अतिवृष्टि के कारण भारी तबाही हुई है।

यह भी पढ़े :Chamoli Tharali Cloudburst: चमोली के थराली में फट गया बादल हुई भारी तबाही

चमोली में पति-पत्नी की गई जिंदगी, शव बरामद 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की देर रात हो रही तेज बारिश का कहर आज शुक्रवार को भी जारी है। इसी बीच बीते गुरुवार की देर रात को चमोली जिले के देवाल के मोपाटा मे बादल फटने से भारी तबाही मची है। जबकि कुछ घरों में मलबा घुसा है। मोपाटा के रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी कमला लापता बताए जा रहे थे जिनकी मलबे मे  दबकर मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ ने उनके शव बरामद कर लिए हैं। वहीं दूसरी ओर टिहरी जिले के भिंलगना ब्लॉक के गेंवाली गांव के ऊपर बीते देर रात बादल फटा है जिसके कारण कृषि भूमि पर पेयजल लाइन विद्युत लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा है जबकि अलग-अलग स्थानों पर पुल और रास्ते टूट गए हैं।

रुद्रप्रयाग  जिले में भी फटा बादल, महिला की मौत, 10 लापता 

बताते चले रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के छेनागाड़ बांगर समेत कहीं जगह पर बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।  रूद्रप्रयाग में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज 4 जिलों देहरादून , बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल में भारी से भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए गुरुवार देर रात से ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार तेज मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है।

टिहरी व चमोली जिले में नुकसान का आंकलन

मलबे मे दबने से दो लोग घायल बताये जा रहे है । वहीं पशु हानि लगभग 25 (लापता) व एक भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। वर्तमान में डी०डी०आर०एफ०, पुलिस तथा राजस्व की टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। वहीं टिहरी के बालगंगा ग्राम-गेंवाली से लगभग 500 मीटर दूरी पर अतिवृष्टि के कारण गेवाली गदेरे का जल स्तर बढने के कारण मलबा आने से निजी सम्पत्तियों के हानि होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमे कोई भी जन हानि नहीं है। ग्राम गेंवाली 02 छानी, 01 गौशाला (02 पशु दबने की सूचना), 02 मन्दिर, जलस्त्रोत, कृषि भुमि, गांव के सम्पर्क मार्ग, ग्राम गेंवाली के पारसील नामे तोक मे पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त । एन०डी०आर०एफ०, एस०डी०आर०एफ० डी०डी०आर०एफ० तथा राजस्व की टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित है । मेडिकल टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन के स्तर से प्रभावित परिवारों के लिए कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही यथा आवश्यकता राहत शिविर की व्यवस्था की जा रही है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!