Dharali Disaster CM DHAMI: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा प्रभावितों के लिए की महत्वपूर्ण घोषणा, 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि…
dharali disaster Uttarkashi CM Dhami 2 announcement govt give rs 5 lakh: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आपदा प्रभावितों को राहत राशि देने की घोषणा की है इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली गांव में आपदा से प्रभावित पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख रुपए तत्काल सहायता राशि देने की महत्वपूर्ण घोषणा की है।
यह भी पढ़े :Dhami Cabinet Meeting Today: धामी कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के धराली तहसील भटवाडी मे जिन लोगों के मकान आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए हैं उन्हें पुनर्वास विस्थापन के लिए 5 लाख रुपये तत्काल सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है इसके अलावा आपदा मे मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी ताकि उन्हें कठिन समय में आर्थिक सहायता मिल सके। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित ग्रामीणों के पुनर्वास समग्र पुनरुद्धार एवं स्थाई आजीविका के सुदृढ़ीकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की है जिसे समिति सचिव राजस्व की अध्यक्षता में गठित किया गया है जो एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है जिन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
जानें क्या कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया की धराली में बचाव और राहत अभियान के जरिए अब तक “1000 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है सभी यात्री जो वहां आए हुए थे उन्हें भी निकाला जा चुका है और स्थानीय लोगों को भी निकाला जा रहा है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, सभी को अच्छा इलाज मिले इसकी भी व्यवस्था की गई है। हर्षिल क्षेत्र में कनेक्टिविटी बिल्कुल समाप्त हो गई थी तो कल से वहां पर एयरटेल और वोडाफोन चालू हो गए हैं जो भी प्रभावित लोग है उन्हें 6 महीने का राशन दिया जाएगा। आपदा प्रभावितों को राशन, कपड़ा, दवाइयां व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। गांव में बिजली और नेटवर्क की व्यवस्था बहाल कर दी गई है और सड़क को भी शीघ्र आवागमन हेतु खोल दिया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।