Almora forest fire binsar: अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण की हृदय विदारक घटना के बाद सीएम धामी ने अपनाया कड़ा रुख, दो आईएफएस अफसर को किया सस्पेंड………..
Almora forest fire binsar: गौरतलब हो कि गुरुवार शाम को अल्मोड़ा के बिनसर अभ्यारण मे एक हृदय विदारक घटना घटित हुई थी जहां पर जंगल की आग बुझाने गए वन विभाग के वन बीट अधिकारी, दो फायर वाचर समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई थी जबकि अन्य चार गंभीर रूप से आग में झुलस गए थे। इस पूरे मामले मे वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा रिपोर्ट ली गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह रिपोर्ट पेश की गई इसके पश्चात पूरे मामले में बड़े अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है जिसके चलते मुख्यमंत्री ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो आईएफएस अफसर को सस्पेंड किया है वहीँ एक आईएफएस अफसर को वन मुख्यालय में अटैच किया गया है।
यह भी पढ़िए:Almora forest fire binsar: अल्मोड़ा वनाग्नि में दो फोरेस्ट गार्ड समेत चार वन कर्मियों की जलकर मौत
CM Dhami Action Almora Fire
बता दें अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव विहार में जंगल की भीषण आग की चपेट में आने से चार वन कर्मियों की मौत और चार कर्मचारियों के गंभीर रूप से झुलसने के मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए डीएफओ सिविल सोयम ध्रुव सिंह मार्तोलिया और वन संरक्षक ( उत्तर) कोको रोसे को फोन ना उठाने के कारण निलंबित कर दिया है। वहीं मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं प्रसन्न पात्रों को प्रमुख वन संरक्षक हॉफ कार्यालय से अटैच किया गया है। अब इस प्रकरण के सामने आने के बाद कई और बड़े अधिकारी भी रडार पर आ गए हैं। सरकार की तरफ से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि ऐसी गलतियों के लिए छोटे अधिकारियों को कार्रवाई की जद में लाने की बजाए जिम्मेदार बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।
इन वन कर्मियों को किया गया एयरलिफ्ट
० कृष्ण कुमार
० कुंदन सिंह नेगी
० कैलाश भट्ट
० भगवत सिंह भोज