Connect with us
Uttarakhand news: CM dhami announced diwali bonus for state government employees. Diwali bonus Uttarakhand Diwali devbhoomidarshan17

PUSHKAR SINGH DHAMI

उत्तराखंड: CM धामी ने की सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा

Uttarakhand Diwali Bonus : सीएम धामी का कर्मचारियो को दिवाली की बड़ी सौगात, संविदा कर्मचारियो को भी मिलेगा बोनस

चुनावी दौर नजदीक है, ऐसे में अपने कर्मचारियों पर प्रदेश (Uttarakhand) सरकार बेहद मेहरबानी नजर आ रही है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस(Diwali Bonus) देने का फैसला किया है। जी हाँ धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रुप में सात हजार रूपये तक बोनस देगी। सबसे खास बात तो यह है कि इसके अन्तर्गत संविदा कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार के इस फैसले से राज्य के 1.60 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। गुरुवार की देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बोनस को लेकर फैसला किया। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में कई अन्य फैसले लिए गए ।जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक 4800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को सात हजार रुपये तक का बोनस दिया जाएगा। जबकि राज्य में अंशकालिक कर्मचारियों को बोनस के रूप में 1184 रुपये मिलेंगे।


यूट्यूब पर जुड़िए

More in PUSHKAR SINGH DHAMI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!