Sneh Rana cricketer uttarakhand : विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा को CM धामी ने दी बधाई, 50 लाख रुपए देने की करी घोषणा…
CM Dhami call women cricketer Sneh Rana on cricket World Cup win, govt give Rs 50 lakh uttarakhand latest news live : आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियन का ताज अपने नाम किया है, जिसके बाद से उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई देने के साथ ही 50 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्नेह ने अपनी मेहनत संकल्प और प्रतिभा के जरिए उत्तराखंड का नाम विश्व पटेल पर रोशन किया है। इतना ही नहीं बल्कि स्नेह की सफलता युवाओं खासकर बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है।
यह भी पढ़े :mansi joshi cricketer: उत्तराखंड की मानसी जोशी महिला प्रीमियर लीग में चयनित, 30 लाख रुपए की हुई धनवर्षा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप विजेता बनी, जिसमें राजधानी देहरादून की बेटी स्नेह राणा का भी विशेष योगदान रहा। दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की इतना ही नहीं बल्कि देश प्रदेश का मान बढ़ाने के लिए उन्हें 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की है। जिस पर स्नेहा ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह देश एवं उत्तराखंड का नाम आगे भी रोशन करती रहेंगी। बताते चले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्नेह ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर विश्व पटल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए काम कर रही है।
स्नेह ने क्वार्टर फाइनल तक खेला मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने में स्नेह राणा का सराहनीय योगदान रहा ,जिन्होंने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल तक गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं बल्कि राजधानी देहरादून से सटे सिनोल गांव की रहने वाली स्नेह ने विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ दो छक्के एवं दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए जबकि दो विकेट भी चटकाए।
9 साल की उम्र मे स्नेह ने क्रिकेट खेलना किया शुरू
स्नेह राणा के क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 9 साल की उम्र में देहरादून के एक क्लब मे एडमिशन लेकर क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू की थी। वहीं वर्ष 2014 में स्नेहा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे और फिर T20 मैचो से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वर्ष 2016 मे स्नेह के घुटने मे चोट लगने की वजह से वह खेल नहीं पाई थी। जिसके चलते स्नेह ने 5 साल बाद वर्ष 2021 में फिर से वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।