UTTARAKHAND NEWS
uttarakhand CM change : उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बदले जाने की अफवाह? पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Uttarakhand CM Dhami change: मुख्यमंत्री बदले जाने की अफवाह उड़ाने पर भाजपा ने की शिकायत, तीन फेसबुक यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज..
Uttarakhand CM Dhami change rumours on social media, Police case against 3 facebook page handlers news today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बदले जाने की अफवाह ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। झूठी खबर प्रसारित करने वाले फेसबुक अकाउंट के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसके चलते तीन फेसबुक अकाउंटों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार से अफवाह फैलाना राहत और बचाव कार्यों में तो व्यवधान उत्पन्न करता ही है लेकिन इसके साथ ही सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी प्रभावित होती है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदले जाने की अफवाह पर होगी कार्रवाई
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात करते हुए बताया कि फेसबुक पर कुछ लोगों द्वारा मुख्यमंत्री बदले जाने की अफवाह उड़ाई जा रही है जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए। इसी बीच SSP ने बताया की फेसबुक अकाउंट आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति, उत्तराखंड वाले और जनता जन आंदोलन इरिटेड के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पेजों पर मुख्यमंत्री बदले जाने की भ्रामक पोस्ट की जा रही थी जिससे आम जनमानस में भ्रम उत्पन्न हो रहा था। इतना ही नहीं बल्कि सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। फेसबुक अकाउंट चलाने वालों की पहचान की जा रही है जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखंड के बागेश्वर उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में इन दिनों आपदा से लोग परेशान हैं। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकार की अफवाह से न केवल राहत और बचाव कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है बल्कि सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी प्रभावित होती हैं। इसलिए पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह का प्रचार प्रसार करने से बचे।
उत्तराखण्ड पुलिस के कृत्य पर भड़के कांग्रेस नेता गोदियाल, तंज कसते हुए कि ऐसे अधिकारियों को सर्वोच्च सम्मान देने की मांग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर अफवाह उड़ाने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिस पर कांग्रेस के नेता गणेश गोदियाल ने तंज कसते हुए कहा कि जिस पुलिस अफसर ने कार्यवाही का आदेश दिया है उस पुलिस को सर्वोच्च सम्मान दिया जाना चाहिए। क्योंकि पुलिस अफसर ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बदले जाने की खबर से आपदा के कार्य प्रभावित होंगे जिस पर गणेश गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने से कार्य प्रभावित नहीं होते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे अधिकारी यदि पहले मिलते तो मुख्यमंत्री बदले ही नहीं जाते।
एक अफवाह से प्रशासनिक व्यवस्था सरकारी कामकाज कैसे हो सकते है प्रभावित
वैसे ये सोचने वाली बात है कि महज एक अफवाह से प्रशासनिक व्यवस्था सरकारी कामकाज कैसे प्रभावित हो सकते हैं। क्या उत्तराखण्ड सरकार की ब्यूरोक्रेसी इतनी नाकाबिल है कि महज एक अफवाह पर कामकाज करना बंद कर दें, या फिर उत्तराखण्ड के नौकरशाहों को इस बात पर भरोसा नहीं है कि उनके चहेते मुख्यमंत्री धामी पूरे 5 साल सरकार चला पाएंगे? बात अगर राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने पर मुकदमे दर्ज होने की भी हो रही हो तो उत्तराखंड पुलिस को सर्वप्रथम राज्य की सत्ता का उपभोग करने वाली भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए क्योंकि उत्तराखण्ड में राजनीतिक अस्थिरता की जनक ये दोनों ही पार्टियां हैं, जिसका आलम ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के अतिरिक्त कोई भी नेता पांच साल तक CM की कुर्सी पर विराजमान ना हो सका।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
