सफल हुई सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम, ऋषिकेश एम्स (AIMS) में भर्ती कैंसर पीड़िता अनु धामी की मदद को आगे आए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (pushkar Dhami)…
आज सोशल मीडिया ने हमें एक बार फिर यह एहसास कराया है कि उसके माध्यम से न केवल एक बड़ा जन-आंदोलन खड़ा किया जा सकता है बल्कि गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की आवाज को जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं सक्षम व्यक्तियों तक पहुंचाकर उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराने के साथ ही उनकी जान भी बचाई जा सकती है। जी हां.. बीते सात महीनों से आर्थिक तंगी के कारण इलाज की बाट जोह रही एक कैंसर पीड़िता महिला अनु धामी को सोशल मीडिया के कारण ही आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त भी मुख्यमंत्री की ओर से महिला के परिजनों को उपचार में धन की कमी आड़े न आने देने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री की इस सराहनीय कदम से न केवल अब अनु का समय पर उपचार हो सकेगा और उसके जीवन की रक्षा हो सकेगी बल्कि समय पर सहायता मिल जाने से परिजनों की चिंता भी स्वत: कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से अनु को देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने स्वयं पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ग्राम प्रधान नेहा नेगी देंगी गरीब परिवार की लड़कियों की शादी मे आर्थिक मदद
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के भटेडी निवासी मदन सिंह धामी की पच्चीस वर्षीय पत्नी अनु धामी बीते कई महीनों से कैंसर से पीड़ित हैं। बीते सात महीनों से तो उनका उपचार लगातार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। बताया गया है कि अनु का बोन मैरो का प्रत्यारोपण किया जाना है, जो कि हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में होना है। परंतु आर्थिक रूप से कमजोर परिजन प्रत्यारोपण के लिए आवश्यक धनराशि नहीं जुटा पा रहे थे। जिस पर क्षेत्र के कई समाजसेवी लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से न केवल अनु की मदद करने की गुहार लगाई थी बल्कि जनप्रतिनिधियों से भी मदद मांगी थी। सोशल मीडिया के माध्यम से मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत अनु के उपचार के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपए देने की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं बीते रोज मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार स्वयं पांच लाख रुपए का चेक लेकर ऋषिकेश एम्स पहुंचे और उसे अपने हाथों से अनु को सौंप दिया। अनु और उसके परिजनों ने इसके लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी समेत सभी समाजसेवियों को धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- एक डीएम साहब ऐसे भी फीस भरने को नहीं थे बिटियाँ के पास रूपए तो खुद एकाउंट में भेज दिए