CM Dhami Ghibli Photo : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का घिबली स्टाइल फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…. CM Dhami Ghibli photo : उत्तराखंड समेत देशभर में AI द्वारा तैयार घिबली स्टाइल इमेज की इंस्टाग्राम फेसबुक एक्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक लहर सी दौड़ पड़ी है। जी हां दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घिबली स्टाइल द्वारा तैयार इमेज काफी ट्रेंड कर रही है जिस पर आम लोगों समेत तमाम सिलेब्रटियों ने भी अपना घिबली इमेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी AI द्वारा तैयार अपना घिबली इमेज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिस पर काफी सारे लाइक्स व कमेंट्स पड़े है। यह फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही है जिसकी वजह से यह फोटो काफी वायरल भी हुई है।
यह भी पढ़े :Ghibli Style Image: घिबली आर्ट जनरेटर में पर्सनल फोटो अपलोड करना कितना सुरक्षित?
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते 30 मार्च को इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ प्रयागराज महाकुंभ 2025 की ओरिजिनल फोटो और घिबली स्टाइल की AI इमेज अपने अकाउंट में सांझा की है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी मां को महाकुंभ में पुण्य स्नान करा रहे हैं उन्होंने अपनी इस तस्वीर पर फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस तस्वीर पर संस्कृत में कैप्शन लिखा है नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया’ जिसका हिंदी अर्थ है, ‘माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय चीज नहीं है। उनके द्वारा सांझा की गई इस तस्वीर में अभी तक 1 लाख से अधिक लाइक पड़ चुके हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी घिबली फोटो शेयर की है जिसके नीचे कैप्शन लिखा है My ghibli styled moment with hon’ble prime minister उनकी इस तस्वीर पर भी काफी सारे लाइक्स व कमेंट्स आ चुके हैं।