Dhami Government: 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए टेबलेट के बाद अब आठवीं तक के छात्र छात्राओं को मुफ्त में जूते और स्कूल बैग देगी धाम सरकार
जहां एक और चुनाव नजदीक है वहीं जनता को आकर्षित करने के लिए धामी सरकार (Dhami Government) द्वारा युवाओं और विद्यार्थियों के लिए कई मुख्य फैसले लिए गए। जहां एक और 10वीं तथा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए टेबलेट से लेकर 2019-20 के मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि देने के फैसले लिए गए वही अब आठवीं तक के सरकारी तथा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जूते तथा बैग मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी धनराशि भी डीवीडी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खातों में दी जाएगी। इसके साथ ही शुक्रवार को हुई बैठक में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कई अहम फैसले लिए गए।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड बोर्ड 2019-20 के मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटॉप के लिए मिलेंगे 40 हजार रुपए
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सचिवालय में रात्रि मंत्रिमंडल बैठक में धामी सरकार द्वारा 54 से ज्यादा फैसले लिए गए। राज्य में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय खोले जाने के विषय में भी सरकार द्वारा फैसला लिया गया। मेडिकल कॉलेज कोटद्वार के लिए 5 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई एवं सरकारी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के पद को मृत घोषित करने का फैसला भी वापस लिया गया। एक से पांचवी तक की कक्षाओं में 2 भाषाओं वाली पुस्तक देने का निर्णय लिया गया जो गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी गुरमुखी तथा बंगला भाषा में प्रकाशित करने का निर्णय लिया। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले नवी से 12वीं तक पढ़ने वाले सामान्य तथा पिछड़ी जनजाति के छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक देने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड सरकार की 2.59 लाख छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात, सीधे खाते में आएंगे हजारों रूपए