cm dhami UK tour: कल से शुरू हो रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चार दिवसीय विदेश दौरा, लंदन में करेंगे रोड शो और निवेशकों के साथ कई बैठकें…
आज की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सामने आ रही है। जी हां.. प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी अपने चार दिनों के टूर पर विदेश जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से यह जानकारी दी गई है कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले दुनिया की दिग्गज कंपनियों को उत्तराखंड में निवेश हेतु मनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में राज्य सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 25 सितंबर से ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) के लिए रवाना होगा। बताया गया है कि यहां पुष्कर सिंह धामी न केवल 26, 27 व 28 सितंबर तक लंदन में रोड शो करेंगे बल्कि विभिन्न निवेशकों के साथ बैठकें कर उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश करने एवं वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आमंत्रण भी देंगे। आपको बता दें उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आगामी दिसंबर माह में वैश्विक निवेशक सम्मेलन यानी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है।
(cm dhami UK tour)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड के दो जिलों में लगने जा रहा Job Fair इन दस्तावेजों के साथ रहे उपस्थित
बताया जा रहा है कि लंदन में सीएम पुष्कर सिंह धामी फ्रांस और स्पेन की दो नामी कंपनियों से पर्यटन सेक्टर में निवेश के लिए भी वार्ता करेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार फ्रांसीसी पोमा ग्रुप रोपवे के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है। इस कंपनी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 26 सितंबर को लंदन में बैठक करेंगे , जिसमें प्रदेश में इको फ्रेंडली मोबिलिटी पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त इसी दिन अन्य उधोगपतियों से बैठक करने के उपरांत वह आगामी 27 सितंबर को बर्मिंघम में डब्ल्यूएमजी वार्बिक मैन्यूफैक्चरिंग ग्रुप एवं टीवीएस नॉर्टन ग्रुप के साथ भी वार्ता करेंगे। इतना ही नहीं उनकी कन्वेंशन सेंटर संचालित करने वाली कंपनी फिरा बार्सिलोना (स्पेन) ग्रुप से भी मीटिंग फिक्स हुई है। वह बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में भी तेलंगाना की तरह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने का अनुरोध करेंगे।
(cm dhami UK tour)
यह भी पढ़ें- गजब! उत्तराखंड का सरमोली गांव चुना गया भारत के श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में,अब मिलेगा सम्मान