देहरादून: CM धामी भी थिरक उठे जवानों के साथ , गाया बेड़ू पाको बारामासा गीत देखें विडियो
Published on
शनिवार को देर शाम देहरादून के गढ़ीकैंट स्थित 127 इंफेंट्री बटालियन टेरिटोरियल आर्मी कैंपस में टेरिटोरियल आर्मी डे समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Dhami) इस मौके पर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जवानों के साथ बेड़ू पाको बारामासा(Bedu Pako Baramasa) गीत में थिरके, साथ ही उन्होंने उनके साथ सूर से सूर मिलाकर बेड़ू पाको बारमासा गीत भी गाया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर सेना के अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी।
सबसे खास बात तो यह है कि टेरिटोरियल आर्मी में आप देश के सामान्य नागरिक रहते हुए भी सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक प्रकार की वॉलंटियर सर्विस होती है। हाँ ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो कुछ वजहों से सेना में भर्ती नहीं हो पाते, ऐसे युवाओं को सेना टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के जरिए देश सेवा का मौका देती है। अगर बात करें योग्यता की तो मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री हो तथा आवेदक शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ हो। इसके साथ ही उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। वेतन: 56,100 से 1,77,500 रुपये, साथ में 15500 रुपये मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे होगा।
यूट्यूब पर जुड़िए–
Almora forest fire binsar: अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभ्यारण की हृदय विदारक घटना के बाद सीएम धामी...
cm dhami UK tour: कल से शुरू हो रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चार दिवसीय...
CM dhami cabinet meeting: धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई आयोजित इन बड़े फैसलों पर...
UKPSC pushkar Dhami News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में अब नहीं होगी नेताओं की एंट्री, सरकार...
House map approval Uttarakhand: भवन निर्माण हेतु अब नहीं करना होगा अधिक इंतजार मात्र 15 दिनों...
CM Pushkar dhami announcement: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर वासियों को दी बड़ी सौगात, ₹28.63...