Connect with us
CM pushkar dhami sang bedu pako baromasa song in Dehradun with army soldier

PUSHKAR SINGH DHAMI

देहरादून: CM धामी भी थिरक उठे जवानों के साथ , गाया बेड़ू पाको बारामासा गीत देखें विडियो

टेरिटोरियल आर्मी डे पर, जवानों के बीच थिरके CM Dhami, गाया बेडू पाको बारामासा गीत(Bedu Pako Baramasa)

शनिवार को देर शाम देहरादून के गढ़ीकैंट स्थित 127 इंफेंट्री बटालियन टेरिटोरियल आर्मी कैंपस में टेरिटोरियल आर्मी डे समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Dhami) इस मौके पर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जवानों के साथ बेड़ू पाको बारामासा(Bedu Pako Baramasa) गीत में थिरके, साथ ही उन्होंने उनके साथ सूर से सूर मिलाकर बेड़ू पाको बारमासा गीत भी गाया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर सेना के अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी।

सबसे खास बात तो यह है कि टेरिटोरियल आर्मी में आप देश के सामान्य नागरिक रहते हुए भी सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक प्रकार की वॉलंटियर सर्विस होती है। हाँ ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो कुछ वजहों से सेना में भर्ती नहीं हो पाते, ऐसे युवाओं को सेना टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के जरिए देश सेवा का मौका देती है। अगर बात करें योग्यता की तो मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री हो तथा आवेदक शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ हो। इसके साथ ही उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। वेतन: 56,100 से 1,77,500 रुपये, साथ में 15500 रुपये मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे होगा।
यूट्यूब पर जुड़िए

More in PUSHKAR SINGH DHAMI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!