Uttarakhand Ration shop news : दिवाली से पहले मिल सकता है 9 हज़ार राशन विक्रेताओं को लाभांश बढ़ोत्तरी का तोहफा..
Uttarakhand control Ration shop vendors may hike in dividends before Diwali live news today : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए राज्य सरकार की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है कि ,उन्हे दीपावली से पहले लाभांश बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। जिसके तहत विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और राज्य खाद्य योजना का लाभांश समान रूप से दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसका लाभ जरूरतमंद उपभोक्ता उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े :Rudraprayag ration card news: रूद्रप्रयाग में 1840 राशन कार्ड निरस्त होगी वसूली
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के 9000 सरकारी राशन विक्रेताओं को दीपावली से पहले लाभांश बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। दरअसल खाद्य आयुक्त चंद्रेश कुमार ने बताया कि राशन विक्रेताओं की मांग है, कि राज्य खाद्य योजना के लाभांश को केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभांश के समान किया जाए। इतना ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार ₹180 और राज्य सरकार ₹50 प्रति क्विंटल लाभांश दे रही है जिसे खाद्य आयुक्त कार्यालय की ओर से समान रूप से लाभांश के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
एक समान राशन का लाभ देने के निर्देश
जिस पर शासन स्तर से निर्णय होना बाकी है। वहीं विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने राज्य खाद्य योजना और राष्ट्रीय खाद्य में शासन विक्रेताओं को मिलने वाले लाभांश को समान रूप से किए जाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं बल्कि शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद राज्य खाद्य योजना राशन विक्रेताओं को केंद्र के समान 180 रुपए प्रति क्विंटल लाभांश देगी। बताते चलें सरकारी राशन विक्रेताओं को वर्तमान में एनएसएफए मे केंद्र सरकार 180 और एसएफवाई योजना मे राज्य सरकार राशन में प्रति क्विंटल ₹50 लाभांश देती है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।