Corona virus case uttarakhand : प्रदेश में 11 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, देहरादून सबसे आगे, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग...
Uttarakhand Corona virus jn1 case update 2025 : उत्तराखंड मे लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है जिसके चलते प्रदेश में मरीजों की संख्या 11 हो गई है जो राज्य के लिए बेहद चिंता का विषय है। दरअसल राजधानी देहरादून के राजपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने मैक्स अस्पताल में कोरोना की जांच कराई तो मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जिसके तहत मरीज आरोग्यधाम में भर्ती हुआ है। बताते चलें देश में कोरोना अब धीरे-धीरे पसारने लगा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
यह भी पढ़े :Covid 19 Update: भारत में फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले, 164 मामले आए सामने…
बता दें राजधानी देहरादून के एसीएमओ और जिला कोविड अधिकारी डॉ सीएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से संक्रमित एक और मरीज एसमआई अस्पताल में भर्ती है वहीं बीते गुरुवार को मरीजों की कोरोना जाँच की गई जिसमे राजपुर रोड के रहने वाले एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है इसके अलावा सात मरीज रिकवर भी हो चुके हैं। इतना ही नही बल्कि इस माह अभी तक 83 सेम्पल टेस्टटेड किए जा चुके हैं जिसमें 11 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बीते 28 मई को कोरोना के दो नए मामले सामने आए थे जबकि कल ही ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाये गए।कोरोना के खतरे को देखते हुए अलग से फ्लू ओपीडी संचालित किए जाने को कहा गया है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को विशेष निगरानी रखने को कहा है ताकि लोग कोरोना को लेकर ज्यादा घबराए ना और अस्पतालों में मरीजों की भी उचित व्यवस्था बनी रहे। कोविड अधिकारी डॉक्टर सीएस रावत ने बताया कि इस बार मरीजों मे खांसी जुकाम बुखार बदन दर्द सर दर्द जैसे लक्षण पाए जा रहे है जिसके लिए मरीजों को डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेने की सलाह दी गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।