Connect with us
Uttarakhand News: corona virus jn1 cases alert advisory
Image : सांकेतिक फोटो ( Corona Virus jn1 Cases)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट सख्त निर्देश हुए जारी…

Corona Virus jn1 Cases : कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद अलर्ट, उत्तराखंड में मरीजों की स्क्रीनिंग सर्विलांस पर भी फोकस, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सर्विलांस बढ़ाने के लिए निर्देश, धामी सरकार आई अलर्ट मोड पर...

Corona Virus jn1 Cases Uttarakhand Alert :  देश भर के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस फिर से अपनी दस्तक दे चुका है जिसके चलते कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है वहीं कोरोना JN1 वेरिएंट के मामले बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सर्विलांस बढ़ाने के आदेश दिए हैं इसके बाद से उत्तराखंड में धामी सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है जिसके चलते प्रदेश भर के सभी अस्पतालों को संक्रमितों की जांच करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बता दें केंद्र व राज्य सरकार ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कदम उठाया है।

यह भी पढ़े :Corona virus Case: कोरोना वायरस ने इंदौर में दी फिर से दस्तक महिला की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एशिया के कई देशों के साथ ही भारत के कई राज्यों में भी कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं जिसके चलते देश भर मे कोरोना के अभी कुल 257 मामले सामने आये है इतना ही नहीं बल्कि मुंबई में हाल ही में दो लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। जिसके तहत केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से कोविड सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। विशेष कर किसी एक स्थान पर अधिक संख्या में लोगों के संक्रमित होने के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा गया है जिसके लिए अस्पतालों को लक्षण के आधार पर मरीजों की स्क्रीनिंग और जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं हालांकि अभी उत्तराखंड में कोविड का कोई भी केस सामने नहीं आया है लेकिन चिकित्सकों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।बताते चलें केरल में 69 covid के नए मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 , कर्नाटक में 8, गुजरात में 6, दिल्ली में 3 हरियाणा और राजस्थान समेत सिक्किम में एक-एक नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र में 56 सक्रिय मामले हैं।

जानें क्या कहा स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना के विषय मे 

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तराखंड के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता दवाओ का भंडारण और स्वास्थ्यकर्मियों की तैयारियों की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों से जितना हो सके उतना बचे तथा मास्क पहने हाथों की सफाई बनाए रखें और खांसी बुखार गले में खराश जैसे लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में की जांच करवाए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!