Connect with us
Uttarakhand news: court Decision justice Kotdwar Ankita Bhandari case today.
Image : social media ( Ankita Bhandari case kotdwar)

UTTARAKHAND NEWS

Ankita bhandari case: कोटद्वार अंकिता भंडारी केस आज आएगा फैसला चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Ankita Bhandari case kotdwar     : बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड पर आज होगा फैसला, पुलिस प्रशासन ने फैसला आने के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए पुख्ता इंतजाम...

Ankita Bhandari case kotdwar court decision justice  : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ऋषिकेश के वनंतरा प्रकरण (बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड) पर आज 30 मई को अदालत अपना फैसला सुनाने जा रही है जिसको लेकर फैसला आने के बाद शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर पुलिस प्रशासन की टीम तैयारियों में जुटी हुई है जिसके लिए 4 जोन कोटद्वार में बनाए गए है वहीं आज शुक्रवार को पूरे कोटद्वार में निषेधाज्ञा लागू किया गया है इसके साथ ही न्यायालय परिसर के 200 मीटर दायरे में बिना अनुमति के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा जबकि अधिवक्ताओ और वादकारियो पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़े :Uttarakhand News: अंकिता भंडारी मामले में अब 30 मई को कोर्ट सुनाएगा फैसला

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक जोन मे मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है वहीं न्यायालय परिसर से सुखरो पुल तक बनाए गए जोन में तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय, न्यायालय परिसर से बीईएल रोड तक बनाए गए जोन में प्रभारी नायब तहसीलदार कोटद्वार मनोहर सिंह नेगी, न्यायालय परिसर से देवी मंदिर तक बनाए गए जोन में सहायक नगर आयुक्त अजय अष्टवाल और न्यायालय परिसर से पदमपुर चौक तक बना गए जोन में एआरटीओ मजिस्ट्रेट होंगे। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी ने बताया कि न्यायालय के 200 मीटर दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नारेबाजी और जुलूस प्रदर्शन भी वर्जित रहेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज कोटद्वार शहर में 15 निरीक्षक, 64 उप निरीक्षक, 204 सिपाही, 30 महिला कांस्टेबल के साथ एक कंपनी व दो प्लाटून पीएसी तैनाती रहेगी जिसके लिए हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी के साथ ही पौड़ी जिला मुख्यालय से पुलिस बल बुलाया गया है।

देवी रोड पर यातायात रहेगा डाइवर्ट ( Ankita Bhandari case kotdwar) 

अंकिता हत्याकांड के फैसले के दृष्टिगत आज देवी रोड पर स्थित कोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी इसके साथ ही कोर्ट के पास से वाहनों को नहीं गुजरने दिया जाएगा इसके लिए शुक्रवार को तडियाल चौक से सुखरो पुल तक जीरो ट्रैफिक जोन घोषित किया गया। इस दौरान देवी मंदिर से नींबू चौड की ओर जाने वाले हल्के चौपहिया, तिपहिया व दोपहिया वाहन तड़ियाल चौक से सिद्धबली बाबा मोटर्स तिराहा होते हुए आरटीओ आफिस तिराहे की तरफ जाएंगे।

० वहीं यातायात का दबाव बढ़ने पर कुछ वाहनों को मथुरा वेडिंग प्वाइंट से पदमपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। निंबूचौड़ से कोटद्वार शहर की तरफ आने वाले वालों को सिम्मलचौड़ से बीईएल रोड की तरफ भेजा जाएगा। साथ ही दबाव बढ़ने पर वाहनों को निंबूचौड़ चौराहे से बीईएल रोड की तरफ भेजा जाएगा।

० नजीबाबाद चौक या मोटर नगर से निंबूचौड़ की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहनों को देवी मंदिर से बालासौड़ होते हुए बीईएल रोड की तरफ भेजा जाएगा।

० जबकि, भाबर से कोटद्वार आने वाले तमाम बड़े वाहनों को मोटाढाक चौराहे से बीईएल रोड की तरफ भेजा जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!