Connect with us
Uttarakhand news: Covid 19 cases in India updates
Image : सांकेतिक फोटो ( Covid 19 cases in India)

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

Covid 19 Update: भारत में फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले, 164 मामले आए सामने…

Covid 19 cases in India : भारत में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोविड -19 के मामले, 164 मामले आए सामने, केरल महाराष्ट्र सबसे आगे..

Covid 19 cases in India : भारत में कोरोना वायरस Covid – 19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं जो बेहद चिंताजनक विषय है हालांकि भारत में कोरोना के अभी अत्यधिक मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन कोरोना वायरस 100 का आंकड़ा पार कर चुका है जिसके चलते भारत में इन मामलों मे वृद्धि देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक एशिया के दो सबसे बड़े शहरों हांगकांग और सिंगापुर में ये मामले वृद्धि के साथ वापसी करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। बताते चले 12 मई से अब तक 164 नए मामले सामने आने के साथ भारत में वर्तमान में 257 सक्रिय कोविड -19 के मामले हैं जिनमें केरल महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, जाने कहां मिली छूट, कहां जारी रहेगा प्रतिबंध

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते पिछले सप्ताह की अगर बात करें तो केरल में 69 covid के नए मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए हैं। वही महाराष्ट्र में दो मौते भी हुई है जिस पर डॉक्टरों का कहना है कि यह मौते कोविड – 19 से नहीं हुई है लेकिन दोनों मरीज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। बताते चले वर्तमान में महाराष्ट्र में 56 सक्रिय मामले हैं जबकि मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल ने हाल ही में दो मौतों की सूचना दी जिसमें एक 59 वर्षीय महिला कैंसर रोगी और एक 14 वर्षीय लड़की किडनी की बीमारी से पीड़ित थी दोनों की मौत गंभीर बीमारी के कारण हुई लेकिन दोनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिस पर सवाल उठ रहे हैं कि मृत्यु प्रमाण पत्र में कोविड क्यों नहीं लिखा गया है। इतना ही नहीं बल्कि अस्पताल वालों ने 59 वर्षीय महिला का शव उनके परिवार को नहीं सौंपा वहीं केवल परिवार के दो लोगों को अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी दी गई।

जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक Covid के मामले 

जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक मुंबई में covid-19 के बहुत कम मामले सामने आए हैं जबकि अन्य मामले मई मे आए है लेकिन इनकी संख्या बेहद कम मानी जा रही है इसीलिए अब तक कोई क्लस्टर या गंभीर प्रकोप की सूचना नहीं मिली है। हालांकि हांगकांग में वायरस की गतिविधि अब काफी अधिक है जिसके कारण शहर के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र की संचारी रोग शाखा के प्रमुख अल्बर्ट औ ने पिछले सप्ताह स्थानीय मीडिया को बताते हुए कहा कि सिंगापुर भी अलर्ट पर है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!