Roorkee Haridwar police news : पुलिस को चकमा देकर आरोपी हथकड़ी समेत हुआ फरार, ट्रेन में झपटामारी के आरोप में किया था गिरफ्तार…
Uttarakhand Crime latest news criminal escapes with handcuffs from Haridwar police in laksar roorkee update today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर ट्रेन मे झपटामारी के आरोप मे एक युवक को पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम माल को बरामद करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान आरोपी युवक ने पुलिसकर्मी को धक्का दिया और हथकड़ी के साथ फरार हो गया।
यह भी पढ़े :Uttarakhand: युवती को प्रेमजाल में फंसाकर तीसरी बार दूल्हा बना चोर बताया उत्तराखण्ड का रहने वाला
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के पाडली गुर्जर मिलापनगर व वर्तमान में कलियर का निवासी अमजद उर्फ शहबाब को पुलिस प्रशासन द्वारा बीते 26 अक्टूबर की रात करीब 11:00 रुड़की में गंगनहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया था। दरअसल अमजद को पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रेन में झपटामारी के आरोप मे हिरासत मे लिया गया था। इसके बाद आरोपी को रुड़की जीआरपी चौकी लाया गया, जहां पर आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी ने पुलिस प्रशासन को गंगनहर पुल के पास छोटे मंदिर के नजदीक बनी सीढीयो पर छीनी गई नकदी और मोबाइल फोन छिपाने की बात पुलिस को बताई। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी आरोपी को रात के करीब 11:00 बजे सामान बरामद करने के लिए घटनास्थल पर लेकर पहुंचे।
आरोपी ने कांस्टेबल को दिया धक्का हथकड़ी के साथ हुआ फरार
तभी सामान की बरामदगी की कार्यवाही के दौरान अमजद ने कांस्टेबल आशीष कुमार को गंगनहर की ओर धक्का दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर हथकड़ी समेत भाग निकला। इस दौरान पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपी झाड़ियों मे छिप कर गायब हो गया। पुलिस कर्मियों ने पहले आशीष को गंगनहर से बाहर निकाला इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी अमजद के खिलाफ लक्सर थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम आरोपी को ढूंढने के लिए उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में खोज रही है। आरोपी की खोजबीन के लिए उसके संभावित ठिकानों का पता लगाया जा रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।