Uttarakashi News: चिन्यालीसौड़ नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने लगाया दहेज और हत्या का आरोप
उत्तराखंड में दहेज और पारिवारिक कलेह के चलते न जाने कितनी नवविवाहित बेटियां मौत के मुंह में समा गई। अभी फिर एक खबर उत्तरकाशी जिले के विकासखंड चिन्यालीसौड़ से सामने आ रही है जहां एक 6 माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मायके पक्ष का इस मामले को हत्या का मामला बताते हुए पुलिस को तहरीर सौंप दी है। इस मामले में तहसीलदार प्रताप का कहना है कि कुसुम का शव जिस कमरे में रखा गया था वह कुसुम का कमरा नहीं था और ससुराल पक्ष का कहना है कुसुम ने आत्महत्या की है लेकिन आत्महत्या के कारणों की कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।(Uttarakashi News)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: पहाड़ में नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, महज दो माह पूर्व हुई थी शादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के विकासखंड चिन्यालीसौड़ कनेरी गांव निवासी कुसुम संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में सनसनी का माहौल है तहसीलदार प्रताप का कहना है कि कुसुम 6 माह की गर्भवती थी और उसकी शादी को 1 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ था बताते चलें की कुसुम ने इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद फार्मेसी में डिप्लोमा भी किया था। बता दे की मृतका के भाई द्वारिका प्रसाद ने अपनी बहन के पति प्रमोद और उसके परिजन के खिलाफ बहन और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या के आरोप में धरासू थाने में ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप