बधाई: खटीमा के दीपक एरी इंडियन बैंक में बने अफसर बढ़ाया परिजनों का मान…
बता दें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के सिंखोला गांव के रहने वाले व वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के पहेनिया के निवासी दीपक एरी ने नई दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी की परीक्षा उत्तीर्ण कर पीओ मे चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं बल्कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद दीपक को इंडियन बैंक में नियुक्ति मिली है। दरअसल दीपक सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल से पूरी की इसके बाद उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू की जिसके लिए उन्होंने देहरादून में रहकर अपनी तैयारी में जोर दिया और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। बताते चलें दीपक के पिता मदन सिंह भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं जबकि दीपक की माता कलावती देवी एक कुशल गृहणी है। दीपक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।