Deepak Airi Bank PO: मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले दीपक एरी ने उत्तीर्ण की बैंक परीक्षा, po में हुआ चयन, इंडियन बैंक में मिली नियुक्ति.. Deepak Airi Bank PO Khatima : उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा जगत से लेकर राजनीति के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि कई सारे युवा बैंकिंग के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनिंग CRP-PO /MT-XIV भर्ती परीक्षा 2025 26 का अंतिम परिणाम घोषित हो चुका है जिसमें पिथौरागढ़ जिले के दीपक सिंह एरी ने विशेष उपलब्धि हासिल कर PO के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड के कुंदन सिंह बिष्ट राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में ऑफिसर के लिए चयनित
बता दें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के सिंखोला गांव के रहने वाले व वर्तमान में खटीमा के पहेनिया के निवासी दीपक एरी ने नई दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी की परीक्षा उत्तीर्ण कर पीओ मे चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं बल्कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद दीपक को इंडियन बैंक में नियुक्ति मिली है। दरअसल दीपक सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल से पूरी की इसके बाद उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू की जिसके लिए उन्होंने देहरादून में रहकर अपनी तैयारी में जोर दिया और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। बताते चलें दीपक के पिता मदन सिंह भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं जबकि दीपक की माता कलावती देवी एक कुशल गृहणी है। दीपक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।