Connect with us
dehradun builder shashwat garg missing with family rera Stop land sale in imperial valley uttarakhand latest news
Image : social media ( Dehradun imperial valley builder)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun imperial valley: देहरादून बिल्डर शाश्वत गर्ग लापता इंपीरीयल वैली में जमीन खरीदने पर रोक

Dehradun imperial valley builder: देहरादून में बिल्डर शाश्वत गर्ग परिवार समेत लापता, इंपीरियल वैली में जमीन की खरीद फरोख़्त पर लगी रोक, रेरा ने दिए आदेश….

dehradun builder shashwat garg missing with family rera Stop land sale in imperial valley uttarakhand latest news: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के निवासी बिल्डर शाश्वत गर्ग अपने परिवार समेत करीब 20 दिनों से लापता चल रहे हैं ,जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल बीते 16 अक्टूबर को शाश्वत गर्ग अपने परिवार के साथ अपने ससुराल उत्तरप्रदेश के हापुड़ गए थे जो अगले दिन देहरादून के लिए निकले थे लेकिन वो अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं।

इस मामले में पुलिस प्रशासन ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं जांच में पता चला कि परिवार की दो गाड़ियां हरिद्वार तक पहुंची है। लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नही चल पाया है कि वो अपने परिवार के साथ अचानक कहा लापता हो गए है। बिल्डर शाश्वत गर्ग की रायपुर थानों रोड पर स्थित आवासीय प्लाटिंग परियोजना इंपीरियल वैली मे एस्टेट नियामक प्राधिकरण रेरा ने जमीनों की खरीद फरोख़्त पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़े : Dehradun News live: देहरादून में इंपीरियल वैली का बिल्डर और पत्नी हुई लापता

Shashwat Garg builder Dehradun: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित ऊषा कॉलोनी के निवासी शाश्वत गर्ग अपनी पत्नी साक्षी गर्ग और बेटे रिद्वान समेत माता-पिता के साथ बीते 16 अक्टूबर को अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के हापुड़ पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने बीते 17 अक्टूबर को देहरादून वापस लौटने की बात अपने ससुराल वालों से कही लेकिन वे काफी दिन गुजर जाने के बाद भी वापस अपने घर नहीं लौटे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने भाईदूज वाले दिन परिवार को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर लौटने का आश्वासन दिया। लेकिन इसके बाद से परिवार के किसी भी सदस्य से उनका संपर्क नहीं हुआ। जानकारी मिली है कि लापता परिवार दो वाहनों हुंडई क्रेटा (UK07-FK-0018) और हुंडई ट्यूसॉन (UK07-FL-9369) में सवार था जिनकी अंतिम लोकेशन हरिद्वार में मिली है, जिसके बाद परिजनों को मौके पर बुलाकर उन्हें कार सौंप दी गई।

किसी को नही पता कहा लापता हुआ गर्ग परिवार

सूत्रों की माने तो दो कारो मे से एक कार शाश्वत के दोस्त की है। कार में कुछ पन्नों का सुसाइड नोट मिलने की भी चर्चा तेज है जिसमें कुछ लोगों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। सीसीटीवी में वह कार को छोड़कर रिक्शे में जाते हुए दिखाई दिए। लेकिन वो कहां गए हैं इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिली है कि उनकी उस शाम बहुत से लोगों से बात हुई थी। जिसमे से एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया की लेनदेन की बात हुई थी।

इंपीरियल वैली प्रोजेक्ट से जुड़े शाश्वत गर्ग, तीन कंपनियों के हैं डायरेक्टर

इंपीरियल वैली प्रोजेक्ट से जुड़े शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी के अचानक लापता होने से उन लोगो को काफी चिंता सता रही है जिन्होंने प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट किया है। बिल्डर परिवार के लापता होने से रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी रेरा ने रायपुर थाना रोड स्थित आवासीय परियोजना इंपीरियल वैली में प्लॉट बिक्री पर रोक लगा दी है।

शाश्वत तीन कंपनियों के है डायरेक्टर, बेटे के नाम पर भी कम्पनी

बताते चले शाश्वत तीन कंपनियों के डायरेक्टर हैं, जिसमें दो कंपनियां देहरादून में रजिस्टर्ड है जबकि एक कंपनी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से रजिस्टर्ड है। इन तीनों कंपनियों में रिद्वान होम्स एलएलपी गोल्डन एरा इंफ्राटेक और रिद्वान बिल्डवेल एलएलपी शामिल है। जिसमे रिद्वान बिल्डवेल एलएलपी कंपनी के सिर्फ दो डायरेक्ट है जिसमें एक शाश्वत और दूसरी उनकी पत्नी साक्षी है। जबकि इस कंपनी का नाम शाश्वत ने अपने बेटे रिद्वान के नाम पर रखा है। इन तीनों कंपनियों में से रिद्वान होम्स और रिद्वान बिल्डवेल 2024 – 25 एनुअल स्टेटमेंट भी फाइल कर चुकी है। जबकि गोल्डन एरा इंफ्राटेक ने मार्च 2025 में अपनी आखिरी एनुअल स्टेटमेंट फाइनल की थी। इस मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट उपेंद्र दुबे का कहना है कि कंपनियों की हालात को ठीक नहीं कहा जा सकता है वहीं उन्होंने बताया की एलएलपी फर्म में पार्टनर की भी लिमिटेड जिम्मेदारी होती है।

प्लॉट बिक्री पर जाने क्यों लगी रोक

रेरा के प्रभारी अध्यक्ष अमिताभ मैत्रा ने प्लॉटो की बिक्री पर रोक लगाई है। दरअसल यह आदेश उन्होंने कमल गर्ग नाम के व्यक्ति की शिकायत के आधार पर लगाई है। शिकायतकर्ता कमल ने बताया कि उन्होंने इस परियोजना में 40 लाख रुपए निवेश किए हैं और बिल्डर के लापता होने के बाद पावर ऑफ अटॉर्नी रखने वाला व्यक्ति प्लॉट बेच सकता है।

बिल्डर शाश्वत ने असगर टेक्सटाइल नाम की फर्म से इंपीरियल वैली प्रोजेक्ट किया था शुरू

रेरा से जानकारी मिली है कि बिल्डर शाश्वत ने असगर टेक्सटाइल नाम की फर्म से थानों में इंपीरियल वैली प्रोजेक्ट शुरू किया है। इतना ही नहीं बल्कि बिल्डर की पत्नी साक्षी गर्ग भी इसमे उनकी पार्टनर है जबकि एक अन्य पार्टनर विकास ठाकुर नाम का व्यक्ति है। प्लॉटेड डेवलपमेंट की इस परियोजना का रेरा रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2025 में कराया गया था जिसमें परियोजना की पावर ऑफ अटॉर्नी शाश्वत ने विकास ठाकुर को दे रखी है। जिसके तहत रेरा ने प्लाटों की बिक्री पर रोक लगाई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!