Dehradun road update today : देहरादून में बादल फटने के कारण कई मार्ग क्षतिग्रस्त, यातायात व्यवस्था प्रभावित, पुल टूटने से रूट डायवर्ट..
dehradun cloudburst disaster traffic plan today route divert bridge broken mussoorie road closed update status uttarakhand news today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश व बादल फटने की घटना से कई सारे मार्गों को नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह डगमगा गई है। इसी बीच एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुविधा के लिए कई मार्ग डाइवर्ट किए गए हैं। इसलिए जनता से अपील की जाती है कि वह इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर अपनी यात्रा करें। वहीं दूसरी ओर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से मसूरी का रास्ता बुधवार को बंद रहने वाला है। जिस पर प्रशासन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मसूरी जाने वाले सभी मार्गों पर संचालन बंद रहेगा।
यह भी पढ़े :देहरादून से दिल्ली हरिद्वार पहाड़ जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट dehradun traffic route
ये रहेगी वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था
1.विकासनगर से देहरादून आने वाला ट्रैफिक
धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर सिंघनीवाला तिराहा-नया गांव होते हुए देहरादून शहर भेजा जाएगा।
2.भाऊवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून आने वाला ट्रैफिक
बालाजी धाम से डायवर्ट कर बडोवाला होते हुए प्रेमनगर-आईएसबीटी-देहरादून शहर में प्रवेश कराया जाएगा।
वापसी में भी यही रूट इस्तेमाल करना होगा।
3.देहरादून से विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई जाने वाला ट्रैफिक
रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा-धूलकोट भेजा जाएगा।
4.हिमाचल/चंडीगढ़/पांवटा साहिब जाने वाले वाहन
सेंट ज्यूड चौक- बडोवाला- विकासनगर मार्ग से होकर जाएंगे।
5.सहारनपुर से देहरादून आने वाले लोग सामान्य रूट से ही आवागमन कर सकते हैं।
6.नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आने वाले लोग सामान्य मार्ग से ही यात्रा कर सकेंगे।