Dehradun Delhi Roadways Bus accident : उत्तराखंड के देहरादून डिपो की दिल्ली जा रही बस कार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़कर खाई में गिरी, 40 यात्रियों की मची चीख पुकार…………
Dehradun Delhi Roadways Bus accident : उत्तराखंड समेत देश के प्रत्येक कोने से सड़क हादसों की खबरें अब लगातार सामने आने लगी है जो एक चिंता का विषय बन गई है। दरअसल कुछ हादसे लोगों की लापरवाही के कारण घटित हो रहे हैं तो कुछ हादसे लापरवाह लोगों को बचाने के प्रयास में हो रहे है लेकिन दर्दनाक सड़क हादसे किसी न किसी तरह से बरकरार है। ऐसे ही एक हादसे की खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आ रही है जहां देहरादून डिपो की एक बस तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में नावला फ्लाईओवर के पास डिवाइडर पर चढ़कर खेत में पलट गई। जिससे बस में सवार सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही की कोई बड़ी हताहत नहीं हुई।
यह भी पढ़िए:Rudraprayag Badrinath highway tempo traveller accident: रुद्रप्रयाग बदरीनाथ हाईवे पर अलकनंदा नदी में गिरी गाड़ी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार दोपहर को देहरादून डिपो की रोडवेज बस 40 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी लेकिन जैसे ही बस मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर नावला फ्लाईओवर के पास पहुंची तो तेज गति से आगे निकलने का प्रयास कर रही कार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क किनारे खेत में पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई जिसे सुनकर आसपास के लोग तुरंत यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। जिसमें तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और उन्होंने यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। हादसे मे नोएडा की रहने वाली महिला मीना और उनका पुत्र प्रियांशु, बस का चालक इस्लाम मामूली रूप से घायल हुए है। जिन्हें मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।