Connect with us
Dehradun DM IAS savin bansal visit batoli village today latest news
Image : social media ( savin bansal DM dehradun)

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून: पथरीले रास्तों पर पैदल चलकर की नदी पार आपदाग्रस्त गांव बटोली पहुंचे DM सविन बंसल

savin bansal DM dehradun: अतिवृष्टि से कटा गांव का संपर्क तो नदी पार कर पथरीले रास्तों पर पैदल चलकर ग्रामीणों के पास पहुंचे डीएम सविन बंसल …..

Dehradun DM IAS savin bansal visit batoli village today latest news : उत्तराखंड में इन दिनों बारिश के कारण लोगों का जन जीवन पूरी से प्रभावित हो चुका है जिसके चलते कई सारे मार्ग तक बाधित हो चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर अतिवृष्टि के बाद दूरस्थ गांव का शहर से संपर्क कट गया है। हालांकि डीएम सविन बंसल ने तत्परता दिखाते हुए पथरीले रास्तों व नदी को पारकर प्रभावितों के गांव पहुँचकर कर उनका हाल जाना जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

यह भी पढ़े :Dehradun news today: देहरादून स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, छात्राएं घायल, DM ने किया जबाव तलब

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के मिसरास पट्टी के बटोली मजरे गांव पहुँचकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोक निर्माण विभाग को गांव से थानगांव तक वैकल्पिक सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अधिकारियों को मौजूदा कोटी बटोली मार्ग को लोक निर्माण विभाग को सौंपने के लिए कहा है उन्होंने तहसीलदार को ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए गांव में शिविर लगाने के लिए कहा। ग्रामीणों को तीन माह तक किराए पर कमरा लेकर रहने के लिए 3.64 लाख रुपए की धनराशि के चेक भी बांटे हैं।

बैठक के दौरान दिए निर्देश 

बीते गुरुवार को बटोली गांव मे खुली बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी ने कोटी से करीब ढाई किलोमीटर के दुर्गम रास्ते पर पैदल चलकर नीचे गांव में पहुंचे जहां पर उन्होंने 500 मी खड़े पहाड़ पर बनाए अस्थाई रास्ते को पार किया। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को समस्या बताते हुए मांगों से अवगत कराया बरसात में बार-बार क्षतिग्रस्त होने वाले रास्ते को खोलने और सफाई के लिए तीन माह तक 24 घंटे श्रमिक और मशीनरी तैनात करने के DM ने आदेश दिये है ।

गर्भवती और शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए देनी होगी सुविधा 

जिलाधिकारी ने एसडीएम विनोद कुमार से कहा कि गर्भवती और शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गांव में नियमित रूप से एएनएम को भेजा जाए उन्होंने अधिकारियों को आपदा की स्थिति में राहत कार्यों के लिए गांव के पास 15 दिन में हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि वर्षा काल में अपने बच्चों को विद्यालय ना भेजें घरों के पास ही किराए के भवन में विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं रास्ते सुधारने के लिए लोनिवी के लिए 3.98 लाख जारी किये गए है जबकि बटोली सड़क सुधार के लिए 3.89 लाख रुपये जारी किए गए हैं। बताते चले बारिश के कारण बुधवार की रात बटोली का रास्ता बह गया था जिस पर DM सविन बंसल ने तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!