Connect with us
Dehradun emergency siren mock Mock Drill testing 6 pm today news live
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun emergency siren news)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun siren news: देहरादून में बजेंगे सायरन, शाम 6 बजे गूंजेगी इमरजेंसी आवाज

Dehradun emergency siren news: आज राजधानी देहरादून में बजेंगे इमरजेंसी सायरन, घबराने की आवश्यकता नहीं…

Dehradun emergency siren mock Mock Drill testing 6 pm today news live : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज शनिवार की शाम को इमरजेंसी सायरन की आवाज गूंजती हुई सुनाई देने वाली है। दरअसल यह आवाज किसी आपदा या किसी हमले के प्रति आगाह करने के लिए नहीं बल्कि परीक्षण के लिए बजाए जाएंगे। इसलिए जिला प्रशासन ने सभी शहर वासियों से अपील की है कि आवाज सुनकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। बताते चलें परीक्षण के बाद सायरन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

यह भी पढ़े :Uttarakhand Mock Drill: देहरादून के इन क्षेत्रों में बजेंगे एयर रेड सायरन मॉक ड्रिल तैयारी पूरी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजधानी देहरादून में 13 जगह पर आधुनिक लंबी दूरी तक आवाज पहुंचाने वाले सायरन स्थापित किए गए हैं। जिनमे चार सायरन की आवाज 16 और 9 सायरन की आवाज 8 किलोमीटर तक सुनी जा सकती है, जिसका उद्घाटन डालनवाला थाने में शाम के समय 6:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। आपको जानकारी देते चले इससे पहले सायरन का परीक्षण किया जाना है। बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने डालनवाला थाने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया जहाँ पर उन्होंने थाने में स्थापित किए गए आपातकालीन सायरन की एडवांस स्टेज को परखा।

पहले चरण में चार स्थानों पर लगाए गए हैं सायरन

पहले चरण में देहरादून के 4 स्थानों थाना ऋषिकेश, प्रेमनगर, क्लेमेंटटाउन और रायपुर में 16 किलोमीटर रेंज के सायरन लगाए गए हैं। जबकि डालनवाला, पलटन बाजार, राजपुर रोड, पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी, कैंट, वसंत विहार, बिंदाल चौकी और पुलिस लाइन रेस कोर्स में 8 किलोमीटर रेंज के 9 सायरन लगाए गए हैं। वहीं दूसरे चरण में विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता में सायरन लगाए जाएंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!