Dehradun Girls Fight : देहरादून सहस्त्रधारा में युवक युवतियों के बीच जमकर हुई फाइट….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की सुबह राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड के पास युवती के साथ मारपीट और झगड़ा करने के मामले में देहरादून पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं वीडियो के सामने आते ही आरोपी युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस पर राजपुर पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू करते हुए दो स्कूटियों के नंबर के आधार पर युवकों की जानकारी निकालते हुए पौड़ी जिले के श्रीकोट के निवासी (हाल निवास देहरादून) के प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी लाया गया जहां पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही दोनों स्कूटीयों को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में मारपीट की जानकारी हासिल की जा रही है। हालांकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले युवक एक युवती को थप्पड़ जड़ता है जिसके बाद युवति युवक को बेल्ट से मारते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। युवती द्वारा आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। युवती की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है , प्रार्थना पत्र मिलने पर ही अलग से विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।