Dehradun I Love Mohammed post: सोशल मीडिया पर पैगंबर को लेकर विवादित पोस्ट पर भड़के मुस्लिम समुदाय के लोग, जमकर किया बवाल, पुलिस ने की लाठीचार्ज..
dehradun i love mohammed Muslim community enraged over controversial post uttarakhand latest news today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर से उस समय बवाल देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट किया गया , जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो लोगों ने बीते देर रात बाजार चौकी पर हंगामा किया। स्थिति को बेकाबू होता देख पुलिस प्रशासन ने भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में पाया। वहीं आपत्तिजनक कॉमेंट करने वाले आरोपी युवक को हिरासत मे लिया गया।
यह भी पढ़े :Uttarkashi Masjid News: उत्तरकाशी में धारा 163 लागू, मस्जिद को लेकर बड़ा बवाल…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में बीते सोमवार को एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट किया गया। जैसे ही इस बात की खबर मुस्लिम समुदाय के लोगों को पड़ी तो वे बीते सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे बाजार चौकी पर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इतना ही नहीं बल्कि शिकायत करने पहुंचे एक समूह के साथ धीरे-धीरे भारी संख्या में लोग उमड़ने लगे और यह संख्या करीब 300 से अधिक पहुँच गई। लालपुर से लेकर निरंजनपुर सब्जी मंडी के चौराहा के आसपास के रास्तों पर लंबा जाम लग गया। जिसकी सूचना मिलते ही CEO, थाना अध्यक्ष पटेल नगर समेत पुलिस प्रशासन का अन्य स्टाफ भी मौके पर घटना स्थल पहुंचा।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद उन्होंने लोगों को बताया कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है। इतना ही बल्कि मुकदमा पंजीकृत करते हुए आपत्तिजनक कामेंट करने वाले युवक गुलशन को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लेने के साथ ही उससे आपत्तिजनक कमेंट भी हटवाया। लेकिन इसके बाद भी भीड़ सड़क से नहीं हटी ,जबकि उनके ही समाज के कुछ लोग कह रहे थे कि अब सड़क छोड़ दे पुलिस कार्यवाही कर रही है उसके बाद भी कुछ लोग हटने को तैयार नहीं हुए।
जब समझाने पर नही बनी बात तो हुआ लाठीचार्ज
बवाल बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर लोगों पर लाठीचार्ज कि इसके साथ ही सड़क से यातायात खुलवाया गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।