Connect with us
Dehradun Imperial valley property builder Missing with wife
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun Imperial valley builder)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun News live: देहरादून में इंपीरियल वैली का बिल्डर और पत्नी हुई लापता

Dehradun Imperial valley builder: राजधानी देहरादून में इंपीरियल वैली के बिल्डर व उनकी पत्नी परिवार समेत संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता, निवेशकों मे मचा हड़कम्प…

Dehradun Imperial valley property builder Missing with wife: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर इंपीरियल वैली के बिल्डर व उनकी पत्नी समेत अन्य परिजन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। उनके अचानक लापता होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ,वही पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताते चले बिल्डर दंपति के लापता होने से वो निवेशक बेहद चिंतित है जिन्होंने करोड़ों का निवेश किया है।

यह भी पढ़े :Pithoragarh news: पिथौरागढ़ 26 दिनों से लापता चालक प्रदीप दरियाल का शव बरामद

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के थानो क्षेत्र में इंपीरियल वैली नाम से प्लाटिंग परियोजना पर काम कर रहे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उनकी पत्नी साक्षी गर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए है। दरअसल इस पूरे मामले में साक्षी के भाई सुलभ गोयल ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली में तहरीर दी है। सुलभ ने तहरीर में बताया कि उनकी बहन साक्षी बीते 16 अक्टूबर की रात करीब 10:00 बजे अपने पति शाश्वत ससुर प्रवीन गर्ग, सास अंजलि और बेटे रिद्वान गर्ग के साथ उनके निवास विवेक विहार राधापुरी, हापुड़ पहुँचे थे।

17 अक्टूबर को देहरादून लौटने की बात कहकर निकला था बिल्डर का परिवार

17 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:00 बजे यहाँ से देहरादून वापस जाने की बात कहकर घर से निकले लेकिन वो देहरादून नहीं पहुंचे।सुलभ ने बताया कि उनके स्टाफ विनीत से संपर्क किया गया जिसमें विनीत ने बताया कि उनके जीजा शाश्वत ने भाईदूज पर लौटने का मैसेज व्हाट्सएप किया था।

शाश्वत अपने परिवार संग हर साल दिवाली पर बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर जाते थे

इतना ही नहीं बल्कि जानकारी में पता चला है कि शाश्वत अपने परिवार संग हर साल दिवाली पर बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। हैरानी की बात तो यह है कि शाश्वत के परिवार के हर सदस्य का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा हैं जिस पर सुलभ गोयल ने अनहोनी का संदेह जताया हैं।

इंपीरियल वैली के बिल्डर दंपति लापता

बिल्डर दंपति के परिवार संग लापता होने के बाद से उनके निवेशकों में हड़कंप मच गया है क्योंकि उन्होंने इंपीरियल वैली में करोड़ों का निवेश किया है। पुलिस का कहना है कि बिल्डर शाश्वत व उनका परिवार हुंडई क्रेटा कार (यूके07-एफके-0018) और हुंडई टिसोन (यूके07-एफएल-9369) में सवार थे दोनो कारों का भी कुछ पता नही चल पाया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!