Dehradun Jan Seva kendra News : राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े लूट, बदमाशों ने तमंचा दिखाकर जनसेवा केंद्र के मालिक से लूटे पैसे व मोबाइल फोन.. Dehradun Jan Seva kendra News : उत्तराखंड मे हत्या लूटपाट जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना दिन प्रतिदिन एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है । जिसके कारण प्रदेश की छवि लगातार धूमिल हो रही है । ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर तीन बदमाशों ने मिलकर जनसेवा केंद्र की दुकान के मालिक अरुण पाल से नकदी व मोबाइल फोन लूटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें की दिनदहाड़े हुई इस घटना में पुलिस ने अब दो बदमाशों को बीते रात गिरफ्तार कर लिया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 11 मार्च को राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र के वाणी विहार स्थित पाल जनसेवा केंद्र में अरुण पाल नाम का व्यक्ति अपने केंद्र में बैठा हुआ था। तभी दिन के तीन चार बजे के आसपास तीन बदमाश उनकी दुकान पर घुसे और उन्होंने अरुण पाल को तमंचा दिखाकर डराया तथा उनसे 2 लाख नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। जैसे ही अरुण ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ खूब मारपीट की और घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर फरार हो गए। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बिना किसी डर के जनसेवा केंद्र में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। आपको बता दें कि थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत जनसेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताते चलें कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर के है।