Dehradun job scam fraud: रोजगार के नाम पर कराते थे अश्लील काम, युवती ने मीडिया के सामने खोली सारी पोल..
dehradun job scam youth illigal sexual work provide by womens case fraud Uttarakhand news today:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर युवतियों से रोजगार के नाम पर अवैध काम कराए जाते थे। दरअसल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से युवतियों को जॉब ऑफर किया जाता था। इसके बाद उनसे पहले रुपए वसूले जाते थे और फिर घिनौना काम करवाया जाता था। मीडिया के सामने पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए दो महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस द्वारा मामले की पूरी जांच पड़ताल जा रही है।
यह भी पढ़े :Dehradun spa centre: देहरादून स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी धंधा, Just Dial से होती थी डील
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के लिए अलग-अलग इलाकों से युवतियों को कंपनी में जॉब ऑफर किया जाता था। इतना ही नहीं बल्कि पहले उनसे रुपए वसूले जाते थे और फिर रात में 10:00 बजे के बाद उनसे सोशल मीडिया अकाउंट से अश्लील वीडियो कॉल कराए जाते थे। पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसे बिलिंग काउंटर पर सिस्टम वर्क जॉब ऑफर किया गया था। जिसमे युवती को बताया गया था कि 8 घंटे की नौकरी के उसे ₹20000 सैलरी दी जाएगी।
कम्पनी मे युवतियों से कराया जाता है गलत काम
लेकिन जब युवती कंपनी में पहुंची तो तब जॉब की असली सच्चाई सामने आई जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। युवती ने किरण टम्टा और बबीता जोशी नाम की दो महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उससे और अन्य युवतियों से नौकरी के नाम पर सोशल मीडिया पर कई पुरुषों से बात करवाई जाती थी। इतना ही नहीं बल्कि युवतियों पर फिजिकल होने और पैसे निकलवाने का दबाव भी बनाया जाता था। युवती ने बताया कि जैसे ही उसे रोजगार की सच्चाई का पता लगा तो उसने इस दलदल से बाहर निकलने की ठानी और अपना सामान छोड़कर वहाँ से भाग निकली। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने थाना नेहरू कॉलोनी में मामला दर्ज कर पूरी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।